- बिहार चुनाव के एग्जिट पोल्स के अनुसार एनडीए को बहुमत मिलने की संभावना प्रबल नजर आ रही है
- जनसुराज पार्टी को लगभग दस प्रतिशत वोट शेयर मिलने का अनुमान है जो कांग्रेस से अधिक है
- पीपुल्स पल्स के पोल में एनडीए को एक सौ तैंतीस से एक सौ उनसठ सीटें मिलने का अनुमान है
बिहार चुनाव को लेकर अलग-अलग एग्जिट पोल्स एनडीए की जीत की ओर इशारा कर रही हैं. NDTV के पोल ऑफ एग्जिट पोल्स में भी एनडीए को बुहमत मिलता नजर आ रहा है. इन एग्जिट पोल्स की मानें तो इस चुनाव में महागठबंधन को 90 सीटें जबकि जन सुराज पार्टी को एक सीट मिल सकती हैं.
एक दिलचस्प भविष्यवाणी यह भी की गई है कि जन सुराज पार्टी को 9.7% वोट शेयर मिल सकता है. आपको बता दें प्रशांत किशोर की इस पार्टी को बने अभी एक साल ही हुआ है. कहा जा रहा है कि जनसुराज को मिलने वाला वोट प्रतिशत कांग्रेस से भी प्वाइंट एक फीसदी ज्यादा रह सकता है.अगर ऐसा हुआ तो जन सुराज को देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस से भी एक फीसदी ज्यादा वोट मिलेंगे.अनुमान है कि पार्टी 2020 में कांग्रेस को मिले 9.6% वोट शेयर को भी पार कर जाएगी, जिससे उसे 19 सीटें मिली थीं.
हालांकि, प्रशांत किशोर की पार्टी को पीपुल्स पल्स द्वारा अधिकतम केवल पांच सीटें दी गई हैं, जो ये बताता है कि वोट शेयर निर्वाचन क्षेत्रों में जीत में तब्दील नहीं होगा.
पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए 133-159 निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल कर सकता है, वहीं, महागठबंधन 75-101 और प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी 0-5 सीटें मिलने का अनुमान है. पीपल्स पल्स ने वोट शेयर का ब्रेकअप भी दिया है, जिसमें अनुमान लगाया गया है कि एनडीए को 46.2% और महागठबंधन को कुल 37.9% वोट मिलने का अनुमान है. इन एग्जिट पोल के अनुसार राजद को सबसे अधिक वोट शेयर 23.3%, भाजपा को 21.4%, जदयू को 17.6%, जन सुराज पार्टी को 9.7% और कांग्रेस को 8.7% मिलने की संभावना है. इसमें 3% की ऊपर नीचे होने की संभावना का भी संकेत दिया गया है.
इस बार के चुनाव की तुलना अगर 2020 के वोट शेयरों के साथ तुलना की जाए तो पता चलता है कि RJD को अपने 23.5% के शेयर से 0.2 प्रतिशत अंक का नुकसान हो सकता है, जबकि भाजपा को 1.6 प्रतिशत अंक का फायदा होने की उम्मीद है. वहीं, जेडीयू का वोट शेयर भी 1.9 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है, जो एनडीए की जीत में बड़ा योगदान निभा सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं