विज्ञापन

बिहार : समस्तीपुर में भारत बंद के दौरान आपस में भीड़े दो पक्ष, एक युवक को पीटकर किया जख्मी

जानकारी के मुताबिक, आरक्षण में वर्गीकरण के विरोध में भारत बंद के दौरान समस्तीपुर जिले के ताजपुर में NH-28 पर पेट्रोल पम्प चौक पर दो पक्षों में मारपीट हुई. इसमें आधा दर्जन लोग चोटिल हुए जबकि सिर पर लाठी के प्रहार से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. (अविनाश कुमार की रिपोर्ट)

बिहार : समस्तीपुर में भारत बंद के दौरान आपस में भीड़े दो पक्ष, एक युवक को पीटकर किया जख्मी
समस्तीपुर:

अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति(एसटी) के आरक्षण में क्रीमी लेयर पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के विरोध में बिहार में विभिन्न दलित एवं आदिवासी संगठनों द्वारा बुधवार को आहूत भारत बंद के दौरान रेल और सड़क जाम कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और पानी की बौछार की. इसी बीच बिहार के समस्तीपुर में दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे से मारपीट हुई.

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, आरक्षण में वर्गीकरण के विरोध में भारत बंद के दौरान समस्तीपुर जिले के ताजपुर में NH-28 पर पेट्रोल पम्प चौक पर दो पक्षों में मारपीट हुई. इसमें आधा दर्जन लोग चोटिल हुए जबकि सिर पर लाठी के प्रहार से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए आनन-फानन में निजी अस्पताल में ले जाया गया. जिससे उसकी तत्काल पहचान नहीं हो पायी है.

मिली जानकारी के अनुसार, एक युवक बाइक पर रसोई सिलेंडर लेकर जा रहा था. पेट्रोल पंप चौक पर आरक्षण समर्थकों ने उसे आगे बढ़ने से रोक दिया. जिसके बाद युवक और जाम करने वालों में बहस होने लगी. जहां जाम समर्थक उसे नहीं जाने देने पर अड़े हुए थे. सिलेंडर लिए युवक आगे जाने की जिद पकड़े हए था. बहस के बीच ही बाइक सवार युवक ने कॉल कर अपने गांव के लोगों को बुला लिया. जिसके बाद दोनों ओर से एक दूसरे पर लाठी डंडा चलाया जाने लगा.

सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्ष को अलग अलग कर मामला शांत कराया. फिलहाल इस मामले में किसी ने प्राथमिकी के लिए थाना में आवेदन नहीं दिया है. मामले को लेकर समस्तीपुर सदर एसडीपीओ सह एएसपी संजय पांडेय ने बताया कि वीडियो का सत्यापन कराया जा रहा है. जो भी विधि सम्मत कारवाई होगी वह पुलिस के द्वारा होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बिहार में भारत बंद के दौरान जलते हुए टायरों पर से गुजरी बच्चों से भरी स्कूल बस, बड़ा हादसा टला
बिहार : समस्तीपुर में भारत बंद के दौरान आपस में भीड़े दो पक्ष, एक युवक को पीटकर किया जख्मी
बिहार के राज्यपाल आर्लेकर को नेहरू की कौन सी बात आई याद? बोले-"हम अजीब नहीं"
Next Article
बिहार के राज्यपाल आर्लेकर को नेहरू की कौन सी बात आई याद? बोले-"हम अजीब नहीं"
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com