
बिहार में फिरौती का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. कुछ लोगों ने पहले एक स्कॉर्पियो कार को भाड़े पर लिया और फिर उसके ड्राइवरों को ही किडनैप (Bihar Kidnapping And Ransom Case) कर लिया. उनको छोड़ने के बदले ये लोग 6 लाख रुपए की फिरौती मांग रहे थे. लेकिन कटिहार पुलिस ने अपहरण की इस गुत्थी को सुलझाते हुए दो आरोपियों को बंगाल से धर दबोचा. साथ ही उनके चंगुल से किडनैप हुए दो लोगों को भी बरामद कर लिया.
कटिहार के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हाजीबसीर टोला से 17 मार्च को स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ दो युवकों को किडनैप कर लिया गया था. उनको छोड़ने के बदले आरोपी 6 लाख रुपए की फिरौती मांग रहे थे. फिरौती मांगने वाले साहब शेख और साकिर हुसैन अब पुलिस की गिरफ्त में हैं. दोनों ही पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के रहने वाले हैं. इन दोनों ही शातिरों ने कटिहार के हाजीबसीर टोला के रहने वाले मोहम्मद मुख्तार और मोहम्मद मुर्तजा का 17 मार्च को स्कॉर्पियो गाड़ी समेत अपहरण कर लिया था.
कार भाड़े पर लेकर ड्राइवरों को ही किया किडनैप
किडनैपर्स के चुंगल से छूटे मुख्तार और मुर्तजा ने चौकाने वाले खुलासे करते हुए कहा कि वे साहब शेख और साकिर हुसैन को स्कॉर्पियो कार से बुकिंग पर मालदा ले गए थे. जैसे ही वे मालदा के वैष्णव नगर पहुंचे, दोनों ने उनका अपहरण कर लिया. आरोपी उनके घरवालों से दोनों को सकुशल छोड़ने के बदले 6 लाख की फिरौती डिमांड करने लगे. इस दौरान दोनों को मालदा की किसी गुमनाम जगह पर बंद करके रखा. लेकिन कटिहार पुलिस के तेज तर्रार दिमाग से आरोपी बच नहीं सके.
कटिहार पुलिस ने ऐसे सॉल्व किया केस
कटिहार पुलिस ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिला की स्थानीय पुलिस के सहयोग से दोनों ड्राइवरों को सकुशल छुड़वा लिया. इस मामले पर कटिहार एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि 17 मार्च की घटना को कटिहार पुलिस ने एक चुनौती के रूप में लिया था. फिलहाल स्कॉर्पियो के साथ किडनैप युवकों को बरामद कर लिया है. पुलिस ने 50 हज़ार नकद के साथ स्कॉर्पियो भी बरामद कर लिया है. दोनों आरोपी साहब शेख और साकिर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की तलाश की जा रही है.
मालदा की कार बुकिंग लेने से पहले सावधान!
एसपी वैभव शर्मा ने भाड़े की गाड़ी चलाने वाले ड्राइवरों से अपील करते हुए कहा कि मालदा जिले के उसे इलाके से जुड़े जो भी लोग गाड़ी भाड़े पर लें, पहले उनके बारे में पूरी जानकारी जुटाएं. क्यों कि इससे पहले भी इस तरह के कई मामले चर्चा में रहे हैं. अब कोई अगर गाड़ी भाड़े पर लेता है तो पहले उनकी वेरिफिकेशन करें तब भी बुकिंग लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं