विज्ञापन

मात्र ढाई मिनट में 10-15 लाख के जेवरात की लूट, गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों का तांडव

इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें पूरी वारदात करीब ढाई मिनट में होता हुआ नजर आ रहा है. तीन बाइक पर सवार 7 अपराधी पहुंचते हैं.

मात्र ढाई मिनट में 10-15 लाख के जेवरात की लूट, गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों का तांडव
हाथ में हथियार लिए दुकान के बाहर खड़े बदमाश.
  • गोपालगंज के माझागढ़ में अज्ञात अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान से दिनदहाड़े दस से पंद्रह लाख रुपए के गहने लूट लिए.
  • तीन बाइक पर सवार सात अपराधी हथियारों के साथ दुकान में घुसे और गहनों के साथ नकदी भी लूट कर फरार हुए.
  • लूटपाट के दौरान ग्रामीणों ने अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया, जिससे गोलीबारी हुई और अपराधी भाग निकले.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

BIhar Crime: बिहार के गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों का कहर एक बार फिर देखने को मिला है. यहां बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने ज्वेलरी के दुकान में घुसकर करीब 10 से 15 लाख रुपए के गहनों की दिनदहाड़े लूट कर ली. वहीं लूट की इस वारदात के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए. हालांकि लूट की वारदात के दौरान ग्रामीणों ने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश भी की. घटना माझागढ़ के धर्मपरसा बाजार की है. 

लूट की वारदात की सूचना जैसे ही पुलिस पदाधिकारियों को मिली. वैसे ही सारण डीआईजी निलेश कुमार गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित और सीवान एसपी मनोज तिवारी सहित कई थानों की पुलिसभी मौके पर पहुंच गई.

सारण डीआईजी बोले- 3 बाइक पर 7 अपराधी पहुंचे थे

घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे सारण डीआईजी निलेश कुमार ने बताया कि माझागढ़ के धर्मपरसा स्थित सुरभि ज्वेलरी शॉप में तीन बाइक पर सवार 7 अपराधी पहुंचे थे. अपराधियों ने ज्वेलरी के दुकान में रखे करीब 10 से 15 लाख रुपए के गहनों और कैश की लूट कर ली है. उन्होंने बताया कि अपराधी 7 की संख्या में थे. वे तीन बाइक पर सवार होकर आए थे. इस मामले की पड़ताल की जारी है.

दुकान के बाहर हाथ में हथियार लिए खड़े दो बदमाश.

दुकान के बाहर हाथ में हथियार लिए खड़े दो बदमाश.

सीसीटीवी फुटेज में हाथों में हथियार लिए नजर आए बदमाश

इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें पूरी वारदात करीब ढाई मिनट में होता हुआ नजर आ रहा है. तीन बाइक पर सवार 7 अपराधी पहुंचते हैं. जो अपने-अपने चेहरे गमछा, मास्क आदि से ढके थे. हाथों में हथियार लिए 5 बदमाश दुकान में जाते हैं. दो बदमाश दुकान के बाहर हाथों में हथियार लिए खड़े रहे.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

डीआईजी ने कहा कि घटनास्थल पर लगी सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. सीवान एसपी मनोज तिवारी, गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित और सारण पुलिस भी इस मामले की पड़ताल में जुट गई है. जिसका जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा. डीआईजी ने कहा कि लूटपाट के दौरान अपराधियों और ग्रामीणों में भिड़ंत हुई थी. जिसकी वजह से अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए. इस घटना से माझागढ़ के कारोबारियों दहशत का माहौल है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com