विज्ञापन

बिहार: मुंह पर कपड़ा, हाथ में हथियार, आधी रात घर में घुसे 12 लोग, लूट लिए 10 लाख के गहने

पीड़ित प्रवीण कुमार ने बुधवार को बेलागंज थाने में लिखित शिकायत देकर कहा कि अपराधियों के पास हथियार भी थे. उन सभी ने मुंह ढका हुआ था. अपराधी दरवाजा खटखटाकर बोले कि वे पुलिस की रेड मारने वाली टीम से हैं.

बिहार: मुंह पर कपड़ा, हाथ में हथियार, आधी रात घर में घुसे 12 लोग, लूट लिए 10 लाख के गहने
गया में अपराधियों के हौसले बुलंद. (प्रतीकात्मक फोटो)
गया:

बिहार के गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के लालगंज गांव में अपराधियों के हौसले (Bihar Crime News) किस कदर बुलंद हैं, इसका ताजा उदाहरण सामने आया है. बुधवार रात करीब 12 अपराधियों ने एक घर में घुसकर 10 लाख रुपये के जेवर लूट लिए. ये घटना रात को करीब 1 बजे के आसपास हुई. पीड़ित परिवार का आरोप है कि सभी अपराधी खुद को पुलिस बताकर घर में घुसे और पूरे परिवार को एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद वे सभी 10 लाख रुपये की संपत्ति लेकर फरार हो गए. पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. मामले की जांच की जा रही है. 

खुद को पुलिस बताकर घर में घुसे अपराधी

पीड़ित प्रवीण कुमार ने बुधवार को बेलागंज थाने में लिखित शिकायत देकर कहा कि अपराधियों के पास हथियार भी थे. उन सभी ने मुंह ढका हुआ था. अपराधी दरवाजा खटखटाकर बोले कि वे पुलिस की रेड मारने वाली टीम से हैं. घर वाले कुछ समझ पाते इससे पहले ही सबको एक कमरे में उन्होंने बंद कर दिया गया. फिर घर में घंटों सामान खंगालकर नकदी, गहने और कीमती सामान समेटकर फरार हो गए. इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है.

CCTV कैमरे से हो रही अपराधियों की पहचान

 ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं इलाके में बढ़ती जा रही हैं और पुलिस की गश्ती न के बराबर है. बेलागंज थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और तकनीकी टीम भी अपराधियों की तलाश के लिए लगाई गई है. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी. बेलागंज के लोगों ने रात में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाओं पर लगाम लग सके.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com