विज्ञापन

बिहार में ये हो क्या रहा है? पिछले 24 घंटों में JDU नेता समेत दो की हत्या, 14 दिनों में 50 लोगों का मर्डर

बिहार में पिछले 14 दिनों में 50 हत्याएं डरा देने वाली हैं. इनमें जेल के अंदर बाहर दोनों तरह की हत्याएं शामिल हैं. 15 जुलाई तक 14 दिनों में पूरे बिहार में 50 मर्डर हुए. वहीं गुरुवार को पटना के अस्पताल में कुछ गैंगस्टर्स ने चंदन मिश्रा की हत्या कर दी गई.

लगातार हत्याओं से दहला बिहार.

  • बिहार में हाल के दिनों में अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं, जिसमें 14 दिनों में कुल पचास हत्याएं दर्ज की गई हैं.
  • गुरुवार को पटना के अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हथियारबंद बदमाशों ने हत्या कर दी, जो पैरोल पर जेल से बाहर आया था.
  • खगड़िया के गोगरी थाना क्षेत्र में जेडीयू नेता राजकिशोर निषाद की हत्या जमीन विवाद के कारण लोहे की रॉड से की गई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार में अपराध के लगातार बढ़ते आंकड़े डरा देने वाले हैं. हत्याएं (Bihar Murder Case) तो जैसे आम हो गई हैं. अक्सर इसी तरह की खबरें सामने आ रही हैं. बात अगर गुरुवार की करें तो एक ही दिन में बिहार में एक नहीं हत्या की दो वारदातें हुईं. पहली वारदात पटना में हुई, जहां गैंगस्टर चंदन मिश्रा को कुछ लोगों ने अस्पताल में गोलियों से भून दिया. वहीं दूसरी वारदात खगड़िया में हुई, जहां JDU नेता की हत्या कर दी गई. सवाल बस यही है कि बिहार में चुनाव से पहले इतना खून-खराब हो क्यों हो रहा है.

ये भी पढ़ें-मां टीचर, पिता कारोबारी... चंदन मिश्रा मर्डर केस में पकड़ा गया तौसीफ बादशाह कौन है? क्यों की हत्या

पटना के अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या

बात अगर चंदन मिश्रा की करें तो उसकी हत्या पटना के फेमस पारस अस्पताल में कुछ हथियारबंद बदमाशों ने गुरुवार को कर दी. चंदन मिश्रा खुद भी एक अपराधी था. वह पैरोल पर जेल से बाहर आया था. गुरुवार को कुछ लोग हथियार लहराते हुए अस्पताल में घुसे और उसे गोली मार दी, कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया. 

Latest and Breaking News on NDTV

खगड़िया में जेडीयू नेता की हत्या

वहीं गुरुवार को ही खगड़िया के गोगरी थाना क्षेत्र में जेडीयू नेता राजकिशोर निषाद की हत्या कर दी गई. हत्या के पीछे की वजह जमीन विवाद मानी जा रही है. जानकारी के मुताबिक, राजकिशोर निषाद विषहरी स्थान से अपने घर वापस लौट रहे थे उसी दौरान किसी अज्ञात ने उनके सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इसके बाद उनको तुरंत अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने महेशखुंट गोगरी सड़क को जाम कर दिया. गुस्साए लोगों ने गोगरी थाना के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया. 

बिहार में 14 दिनों में 40 हत्याएं

बिहार में पिछले 14 दिनों में 50 हत्याएं डरा देने वाली हैं. इनमें जेल के अंदर बाहर दोनों तरह की हत्याएं शामिल हैं. 15 जुलाई तक 14 दिनों में पूरे बिहार में 50 मर्डर हुए. गुरुवार को पटना के अस्पताल में कुछ गैंगस्टर्स ने चंदन मिश्रा की हत्या कर दी. बिहार के डीजीपी ने गुरुवार को एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा कि मई, जून और जुलाई में बिहार में सबसे ज्यादा क्राइम होता है. 

चंदन मिश्रा के 5 आरोपियों की हुई पहचान

पटना में मारा गया चंदन मिश्रा बिहार के बक्सर जिले का रहने वाला था. वह इलाज के लिए अस्पताल आया था. वहीं उसको मारने वाले 5 आरोपियों की पहचान कर ली गई है. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें पांच हथियारबंद लोग अस्पताल के आईसीयू में घुसते और चंदन पर गोलियां चलाते दिखाई दे रहे हैं. 

पकड़ा गया मुख्य आरोपी  तौसीफ बादशाह

बिहार पुलिस की STF ने इस मामले में मुख्य आरोपी के रूप में तौसीफ बादशाह को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने पटना के फुलवारी शरीफ से छापेमारी के बाद तौसीफ बादशाह को धर दबोचा. तौसीफ पटना के संत केरेंस स्कूल से पढ़ा है. तौसीफ घटना के सीसीटीवी वीडियो में सबसे आगे नजर आया था. पुलिस बाकी आरोपियों क धर पकड़ के लिए शूटर्स के ठिकाने पर दबिश दे रही है. सूत्रों के मुताबिक इस घटना के पीछे शेरू गैंग का हाथ होने की बात कही जा रही है. दरअसल अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद बक्सर की ओर भागे थे, इसलिए बक्सर के गैंग के घटना में शामिल होने का संदेह और बढ़ गया है.

वर्चस्व की लड़ाई और आपसी रंजिश में हत्या

पटना के SSP कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि CCTV फ़ुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर ली गई है. कई जगहों पर छापेमारी भी हो रही है. पुलिस जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लेगी. उन्होंने कहा कि वर्चस्व की लड़ाई और आपसी रंजिश की वजह से चंद्र मिश्रा की हत्या की गई है. 

बता दें कि चंदन मिश्रा हत्या के एक मामले में दोषी था और बेउर जेल में बंद था. वह पैरोल पर इलाज के लिए अस्पताल गया था. चंदन पर 12 से ज्यादा हत्या के मामलों समेत कुल 24 मामले दर्ज थे. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com