बिहार में हाल के दिनों में अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं, जिसमें 14 दिनों में कुल पचास हत्याएं दर्ज की गई हैं. गुरुवार को पटना के अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हथियारबंद बदमाशों ने हत्या कर दी, जो पैरोल पर जेल से बाहर आया था. खगड़िया के गोगरी थाना क्षेत्र में जेडीयू नेता राजकिशोर निषाद की हत्या जमीन विवाद के कारण लोहे की रॉड से की गई.