विज्ञापन

मां टीचर, पिता कारोबारी... चंदन मिश्रा मर्डर केस में पकड़ा गया तौसीफ बादशाह कौन है? क्यों की हत्या

चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल तौसीफ का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. आर्म्स एक्ट के एक मामले में वह आरोपी है. बताया जा रहा है कि इन दिनों वह सुपारी लेकर हत्या करने और करवाने का भी काम करने लगा था.

मां टीचर, पिता कारोबारी... चंदन मिश्रा मर्डर केस में पकड़ा गया तौसीफ बादशाह कौन है? क्यों की हत्या
चंदन मिश्रा और तौसीफ बादशाह.
  • पटना के पारस अस्पताल में बक्सर के गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में तौसीफ बादशाह को फुलवारी शरीफ से पकड़ा गया है.
  • तौसीफ बादशाह को चंदन मिश्रा की हत्या के सीसीटीवी फुटेज में हथियार लेकर सबसे आगे देखा गया है और वह आर्म्स एक्ट के आरोपी हैं.
  • पुलिस ने हत्या में शामिल पांच शूटरों की पहचान कर ली है और शेरू गैंग के इस वारदात में शामिल होने की संभावना पर जांच कर रही है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Chandan Mishra Murder Case: पटना के पारस हॉस्पिटल में बक्सर के गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने तौसीफ बादशाह नामक एक शख्स को हिरासत में लिया गया है. तौसीफ को पटना के फुलवारी शरीफ से पुलिस ने पकड़ा है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. चंदन की हत्या का जो CCTV फुटेज सामने आया. उसमे तौसीफ हाथों में हथियार लिए सबसे आगे नजर आता है. चंदन मिश्रा की हत्या से जुड़े सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे सभी 5 शूटरों की पहचान भी कर ली गई है. चंदन की हत्या मामले का मुख्य आरोपी बताया जा रहा तौसीफ बादशाह की मां टीचर है. जबकि पिता कारोबारी है. अब उससे जुड़ी कई जानकारी सामने आई है.

आर्म्स एक्ट के एक मामले का आरोपी है तौसीफ बादशाह

चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल तौसीफ का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. आर्म्स एक्ट के एक मामले में वह आरोपी है. बताया जा रहा है कि इन दिनों वह सुपारी लेकर हत्या करने और करवाने का भी काम करने लगा था. किन मामलों में उसकी भूमिका है, पुलिस इसकी जांच कर रही है. तौसीफ के पिता हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं. मां टीचर है. पुलिस उनके नंबर के रिकॉर्ड भी जांच रही है.

Latest and Breaking News on NDTV

चंदन मिश्रा की हत्या में शेरू गैंग की हाथ होने की बात

हत्या में शामिल सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई है. शूटर्स के ठिकाने पर पुलिस दबिश दे रही है. सूत्रों के मुताबिक इस घटना के पीछे शेरू गैंग का हाथ बताया जा रहा है. अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद बक्सर की ओर भागे हैं, इसलिए बक्सर के गैंग के घटना में शामिल होने का संदेह और बढ़ा है.

वर्चस्व की लड़ाई में हुई चंदन मिश्रा की हत्या

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चंदन और शेरू दोनों पहले दोस्त थे, चंदन शेरू गैंग के नाम से अपना गैंग चलाते थे. बाद में दोनों अलग हो गए. यह भी बताया जा रहा है कि भागलपुर जेल में भी दोनों के बीच विवाद हुआ है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि चंदन मिश्रा की हत्या वर्चस्व की लड़ाई में की गई है. मालूम हो कि जिस तरह से चंदन मिश्रा की हत्या की गई, उसे देखकर ही यह अंदेशा जताया जा रहा था कि यह वर्चस्व में हुई हत्या है.

Latest and Breaking News on NDTV

पटना SSP कार्तिकेय शर्मा ने बताया- वर्चस्व की लड़ाई में हुई हत्या

चंदन मिश्रा मर्डर केस में पटना के SSP कार्तिकेय शर्मा का बयान सामने आया है. कार्तिकेय मिश्रा ने कहा कि पटना पुलिस चंदन मिश्रा के हत्यारे तक पहुँच चुकी है. CCTV फ़ुटेज के आने के बाद अपराधियों को चिह्नित कर लिया गया है और कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है. पटना SSP ने आश्वासन दिया है कि पुलिस जल्द ही सभी अपराधी को पकड़ लेगी. SSP ने बताया कि वर्चस्व की लड़ाई और आपसी रंजिश की वजह से चंद्र मिश्रा की हत्या हुई.

अब जानिए चन्दन मिश्रा का अपराधिक इतिहास-

  • औधोगिक क्षेत्र थाना कांड सं०-31/11 दिनांक 02/04/11 धारा-302/34 IPC एवं 27 आर्म्स एक्ट |
  • औधोगिक क्षेत्र थाना कांड सं०-46/11 दिनांक 08/05/11 धारा-26/35 आर्म्स एक्ट |
  • औधोगिक क्षेत्र थाना कांड सं०-62/11 दिनांक-26/08/11धारा-26/08/11 धारा-324/307/302/34 IPC
  • एवं 27 आर्म्स एक्ट |
  • औधोगिक क्षेत्र थाना कांड सं०-23/11 दिनांक 10/03/11 धारा-302/34 IPC एवं 27 आर्म्स एक्ट ।
  • डुमराँव थाना कांड सं०-150/13 दिनांक-26/07/13धारा-302/307/34 IPC एवं 27 आर्म्स एक्ट ।
  • डुमराँव थाना कांड सं०-153/13 दिनांक-01/08/13धारा-384/385 IPC
  • डुमराँव थाना कांड सं०-156/13 दिनांक-06/08/13धारा-384/385 IPC
  • डुमराँव थाना कांड सं०-164/13 दिनांक-19/08/13धारा-384/385 IPC
  • बक्सर मुफ्फसिल थाना कांड सं०-162/13 दिनांक-16/08/13 धारा-386/506/120(बी)/34 IPC
  • बक्सर मुफ्फसिल थाना कांड सं०-268/14 दिनांक - 10/10/14 धारा-387/506/120(बी)/34 IPC
  • नगर बक्सर थाना काण्ड सं०-18/11 दिनांक -20.01.11 धारा-147/148/149/341/323/353/307/332/333/337/504/427 IPC
  • नगर बक्सर थाना काण्ड सं०-133/11 दि०-04.05.11 धारा-302/34 IPC एवं 27 आर्म्स एक्ट
  • नगर थाना बक्सर काण्ड सं०-215/11 दि०-31.07.11 धारा-302/34 IPC एवं 27 आर्म्स एक्ट
  • नगर थाना बक्सर काण्ड सं०-231/11 दि०-21.08.11 धारा-302/34 IPC एवं 27 आर्म्स एक्ट
  • नगर थाना बक्सर काण्ड सं०-232/11 दि०-22.08.11 धारा-385/387 IPC
  • नगर थाना बक्सर काण्ड सं०-235/11 दि०-27.08.11 धारा-385/387 IPC
  • नगर थाना बक्सर काण्ड सं०-305/11 दि०-14.11.11 धारा-188/506 IPC & 52 PRISONERS ACT.
  • नगर थाना बक्सर काण्ड सं०-335/11 दि०-17.12.11 धारा-224/225/307/333/353/120 (b) IPC एवं 27 आर्म्स एक्ट
  • नगर थाना बक्सर काण्ड सं०-205/12 दि०-06.07.12 धारा-323/353/386/333/34 ipc
  •  नगर थाना बक्सर काण्ड सं०- 164/14 दि०-07.04.14 धारा-387/506/120(b) एवं 66(c) IT एक्ट
  • नगर थाना बक्सर काण्ड सं०-234/15 दि०-12.06.15 धारा-414 IPC & PRISIONERS ACT
  • नगर थाना बक्सर काण्ड सं०-298/15 दि०-23.07.15,  धारा-147/148/149/341/323/307/353/160/324 IPC
  • नगर थाना बक्सर काण्ड सं०-65/16 दि०-20.02.16 धारा-52 PRISIONERS ACT
  • नगर थाना बक्सर काण्ड सं०-317/16 दि०-31.07.16 धारा-52 PRISIONERS ACT
  • आरा (नवादा) थाना काण्ड सं०-250/11

यह भी पढ़ें - कौन था बक्सर का 'शेरू' चंदन मिश्रा, जिसे पटना के अस्पताल में दूसरे गैंग ने गोलियों से भून दिया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com