Bihar: बिहार (Bihar)के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान प्रखंड के पक्षी विहार अवस्थित हेलीपैड पर उतरे, यहां से वे मोटर वोट से बाढ़ प्रभावित परिवारों का हालचाल लेने जल से घिरे अदलपुर एवं सहोरवा ग्राम पहुंचे एवं बाढ़ पीड़ितों से उनका हालचाल जाना.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (@NitishKumar) ने दरभंगा जिले में मोटर वोट से बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, बाढ़ पीड़ितों से जाना उनका हालचाल pic.twitter.com/V8vNuKhnMy
— NDTV India (@ndtvindia) August 31, 2021
इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस, परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल, दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त मनीष कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, मिथिला क्षेत्र अजिताभ कुमार, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम, वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम एवं अन्य पदाधिकारीगण भी साथ में थे. सीएम और उनके साथ जलसंसाधन मंत्री और अधिकारी 7 मोटरवोट पर सवार होकर गांव पहुंचे और प्रभावित लोगों के बारे में जानकारी ली.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं