विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2017

बिहार में ट्रक व कार की टक्कर में कांवड़िए की मौत, 3 घायल

पुलिस के अनसार, झारखंड के देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ धाम से जल चढ़ाकर (पूजा अर्चना कर) कई कावंड़िए एक कार से हाजीपुर लौट रहे थे, तभी संबलगढ़ गांव के निकट सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से कार टकरा गई.

बिहार में ट्रक व कार की टक्कर में कांवड़िए की मौत, 3 घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर
लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले के बरहिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक ट्रक और एक कार के बीच हुई टक्कर में एक कांवड़िए की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए.

पुलिस के अनसार, झारखंड के देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ धाम से जल चढ़ाकर (पूजा अर्चना कर) कई कावंड़िए एक कार से हाजीपुर लौट रहे थे, तभी संबलगढ़ गांव के निकट सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से कार टकरा गई. इस घटना में कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य कार सवार घायल हो गए.

बरहिया के थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान पतेन्द्र कुमार (22) के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन लेकर फरार हो गया. उन्होंने बताया कि घायल लोगों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
''नाजी सरकार'': अनुराग कश्‍यप और तापसी पन्‍नू के यहां छापेमारी पर तेजस्‍वी यादव ने केंद्र पर साधा निशाना..
बिहार में ट्रक व कार की टक्कर में कांवड़िए की मौत, 3 घायल
नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण का तेजस्वी की पार्टी RJD ने किया बायकॉट, कहा- NDA के खिलाफ है जनादेश 
Next Article
नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण का तेजस्वी की पार्टी RJD ने किया बायकॉट, कहा- NDA के खिलाफ है जनादेश 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com