विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2018

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, नाराज लोगों ने किया पुलिस पर हमला

भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 80 पर ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की मौत

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, नाराज लोगों ने किया पुलिस पर हमला
प्रतीकात्मक फोटो.
  • हादसे के विरोध में भीड़ ने सड़क जाम लगाया
  • ग्रामीणों को समझाने गई पुलिस पर उग्र लोगों ने हमला कर दिया
  • अंचल आरक्षी निरीक्षक कुणाल आनंद चक्रवर्ती और कुछ पुलिसकर्मी घायल
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 80 पर बुधवार सुबह एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई.

कहलगांव अनुमंडल पुलिस अधिकारी दिलनवाज अहमद ने बताया कि मृतक का नाम अजीत कुमार है. वह 17 साल का था और पीरपैंती थाना अंतर्गत कुचबन्ना गांव का निवासी था. उन्होंने बताया कि इस हादसे के विरोध में सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाने गई पुलिस पर उग्र लोगों ने हमला कर दिया जिसमें पीरपैती के अंचल आरक्षी निरीक्षक कुणाल आनंद चक्रवर्ती समेत कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए.

यह भी पढ़ें : भिंड में दो पुलिस कर्मियों पर कुदाल से जानलेवा हमला

अहमद ने बताया कि गंभीर रूप से घायल अधिकारी को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. अन्य घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए पीरपैंती रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अहमद ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक अपने वाहन को छोड़कर फरार हो गया. पुलिस द्वारा ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

VIDEO : थाने में पुलिस कर्मियों पर हमला

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com