
- बिहार महागठबंधन में सीट बंटवारे की बातचीत अंतिम चरण में है और जल्द ही इसका ऐलान हो सकता है
- वीआईपी पार्टी के नेता मुकेश सहनी उपमुख्यमंत्री पद की मांग कर रहे हैं, मुख्यमंत्री के साथ उनका नाम घोषित हो
- कांग्रेस भी महागठबंधन की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते उपमुख्यमंत्री पद चाहती है
बिहार महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर जो बातचीत चल रही है, वह अंतिम दौर में है. अगले एक-दो दिनों में इसकी घोषणा भी कर दी जाएगी. सबको यही उम्मीद है कि महागठबंधन में सीटों के तालमेल की घोषणा के साथ ही मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर तेजस्वी यादव के नाम की भी घोषणा कर दी जाएगी. लेकिन महागठबंधन के घटक दल वीआईपी पार्टी के नेता मुकेश सहनी इस बात पर अड़े हैं कि मुख्यमंत्री के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री के तौर पर उनके नाम की भी घोषणा की जाए.
कांग्रेस भी चाहती है उपमुख्यमंत्री का पद!
अब इस बात से जाहिर है कि कांग्रेस अपने आप को असहज स्थिति में पा रही है. कांग्रेस को लगता है कि उनसे कम सीटें लड़ने वाला दल यदि अपने नेता के लिए उपमुख्यमंत्री पद के लिए दबाव बना रहा है तो कांग्रेस क्यों नहीं? कांग्रेस महागठबंधन की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है. पिछली बार कांग्रेस 70 सीटों पर लड़ी थी. इस बार वे इससे कम सीटों पर लड़ने के लिए तैयार हैं तो उनके दल से भी उपमुख्यमंत्री हो. ऐसे में कांग्रेस चाहती है कि उनके प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के नाम की भी घोषणा उपमुख्यमंत्री के तौर पर हो.

हालांकि अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग नेताओं को राहुल गांधी ने जीप में या मंच पर जगह दी. कांग्रेस के पास अभी कोई ऐसा मुस्लिम चेहरा नहीं है जिसकी पूरे बिहार के मुस्लिम समाज में पकड़ हो. अब कांग्रेस चाहती है कि आरजेडी एक मुस्लिम चेहरे को उपमुख्यमंत्री घोषित करे.

इस बार 55 से 62 सीटों पर लड़ सकती है कांग्रेस
जहां तक महागठबंधन में सीट शेयरिंग की बात है वह काफी आगे बढ़ गई है. कांग्रेस अच्छी सीट यानी जीतने वाली सीट पर अड़ी है और अपने लिए एक उपमुख्यमंत्री भी चाहती है. कांग्रेस इस बार 70 सीट नहीं 55 से 62 सीटों पर तैयार हो जाएगी. माले जो पिछली बार 19 सीटें लड़ी थीं. इस बार 29 सीट चाहती है. माले का वोट बैंक संगठित रहता है और पूरे अधिकार यात्रा में वे मजबूती से राहुल गांधी के लिए खड़े रहे.

कुल मिलाकर यह तेजस्वी यादव पर है कि वे कैसे अपने इन घटक दलों की ख्वाहिशों को पूरा करके उनके बीच बेहतर तालमेल और सामंजस्य बैठाकर एक बेहतर गठबंधन तैयार कर सकें, जो एनडीए को टक्कर दे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं