विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2025

बिहार: भोजपुर में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, कार के उड़े परखच्चे

सभी मृतक कार से प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर पटना लौट रहे थे. शुक्रवार तड़के लगभग तीन बजे ये हादसा हुआ. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.

बिहार: भोजपुर में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, कार के उड़े परखच्चे
बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा
पटना:

बिहार के भोजपुर में हुए दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस भीषण हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हीनगंज पेट्रोल पंप के पास यह हादसा हुआ है. हादसे का शिकार हुए सभी कार सवार महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे थे तभी कार अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी. घटना शुक्रवार सुबह आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हीनगंज बाजार स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक हुई.

कैसे हुआ दर्दनाक सड़क हादसा

कार ने खड़े कंटेनर ट्रक पर पीछे से टक्कर मारी. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के बुरी तरह परखच्चे उड़ गए.  कार की जो वीडियो सामने आई है, उसकी हालत देख किसी की भी रूह कांप जाएगी. कार टक्कर में बुरी तरह चकनाचूर हो चुकी है. यही वजह है कि हादसे में कार सवार सभी 6 लोगों की जान चली गई. किसी तरह कार के अंदर फंसे सभी मृतकों को एक-एक कर बाहर निकाला गया.

महाकुंभ में लौट रहे थे वापस

एक शख्स ने बताया कि गाड़ी में जो लोग सवार थे, वो इस हादसे का शिकार हुए.  उन्होंने बताया कि सभी हमारे साथ महाकुंभ गए थे और महाकुंभ से भी हमारे साथ वापस लौट रहे थे. ये लोग आराम कर रहे थे और इसी दौरान जब हम अलग हुए. फिर हम लोग पटना पहुंचे.  हम घर से 15 लोग महाकुंभ गए थे दो गाड़ियों से. वो लोग हमसे पहले निकले थे. हमें हादसे के बारे में पुलिस की तरफ से सूचना मिली.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com