विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2017

बिहार में भी महिलाओं की सुरक्षा के लिए 'एंटी रोमियो स्क्वॉड' बने : सुशील मोदी

बिहार में भी महिलाओं की सुरक्षा के लिए 'एंटी रोमियो स्क्वॉड' बने : सुशील मोदी
बीजेपी नेता सुशील मोदी ने बिहार में भी एंटी रोमियो स्क्वॉड बनाने की मांग की है.
  • बिहार में सड़कों पर महिलाओं, लड़कियों के खिलाफ बढ़े अपराध
  • स्कूल और कॉलेजों के इर्द-गिर्द तैनात किया जाए स्क्वॉड
  • बिहार में भी अवैध पशु कत्लखाने बंद करने की मांग
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना: बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बिहार में भी मनचलों पर नकेल कसने के लिए 'एंटी-रोमियो स्क्वॉड' बनाने की मांग की है. मोदी ने यहां शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बिहार सरकार से राज्य में महिलाओं और लड़कियों की हिफाजत के लिए 'एंटी-रोमियो स्क्वॉड' बनाने की मांग की. मोदी ने कहा, "ऐसे दस्ते के महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के लिए भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में तथा स्कूल और कॉलेजों के इर्द-गिर्द तैनात किया जाना चाहिए."

मोदी ने कहा कि हाल के दिनों में सड़कों पर महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ बढ़े अपराधों को ध्यान में रखते हुए यहां एंटी-रोमियो स्क्वॉड बनाना जरूरी है. उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने एंटी-रोमियो स्क्वॉड को कॉलेजों और स्कूलों के आसपास तैनात रहने का निर्देश दिया है.

उधर, भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश की तरह बिहार में भी अवैध पशु कत्लखाने बंद करने की मांग सरकार से की थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, Bihar, एंटी रोमियो स्क्वॉड, Anti Romeo Squad, सुशील मोदी, Sushil Modi, बिहार सरकार, Bihar Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com