 
                                            मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो).
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                किशनगंज (बिहार): 
                                        शराबबंदी को ‘क्रांतिकारी कदम’ करार देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज दावा किया कि सभी संप्रदाय के लोगों द्वारा शराब पर प्रतिबंध का समर्थन करने से राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा मिला है.
अपनी ‘निश्चय यात्रा’ के तहत ‘चेतना सभा’ के अपने संबोधन में कुमार ने कहा, ‘‘शराब पर प्रतिबंध के निर्णय से बिहार में सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा मिला है क्योंकि सभी संप्रदाय के लोग शराब को प्रतिबंधित किए जाने का खुले दिल से समर्थन कर रहे हैं. यह एक क्रांतिकारी कदम है.’’ आबकारी और मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान और ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव भी मुख्यमंत्री के साथ थे. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में शराबबंदी की खूबियां गिनाईं.
कुमार ने कहा, ‘‘इस साल अप्रैल से नवंबर के बीच पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में 19 फीसदी की कमी आई है.’’ उन्होंने कहा कि शराब को प्रतिबंधित करने से हत्या, अपहरण और दंगे जैसी आपराधिक घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई है. निश्चय यात्रा के जरिए वह शराब बंदी पर लोगों की प्रतिक्रिया जानने की कोशिश कर रहे हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                अपनी ‘निश्चय यात्रा’ के तहत ‘चेतना सभा’ के अपने संबोधन में कुमार ने कहा, ‘‘शराब पर प्रतिबंध के निर्णय से बिहार में सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा मिला है क्योंकि सभी संप्रदाय के लोग शराब को प्रतिबंधित किए जाने का खुले दिल से समर्थन कर रहे हैं. यह एक क्रांतिकारी कदम है.’’ आबकारी और मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान और ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव भी मुख्यमंत्री के साथ थे. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में शराबबंदी की खूबियां गिनाईं.
कुमार ने कहा, ‘‘इस साल अप्रैल से नवंबर के बीच पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में 19 फीसदी की कमी आई है.’’ उन्होंने कहा कि शराब को प्रतिबंधित करने से हत्या, अपहरण और दंगे जैसी आपराधिक घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई है. निश्चय यात्रा के जरिए वह शराब बंदी पर लोगों की प्रतिक्रिया जानने की कोशिश कर रहे हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        शराबबंदी, नीतीश कुमार, बिहार, साम्प्रदायिक सौहार्द, Alcohol Ban, Bihar, CM Nitish Kumar, Communal Harmony
                            
                        