
- बिहार में चुनाव से पहले विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया पूरी कर वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी
- SIR की ड्राफ्ट लिस्ट में शामिल मतदाताओं की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है
- दावों और आपत्तियों की प्रक्रिया एक सितंबर तक चलेगी, जिसमें मतदाता बदलाव करा सकते हैं
निर्वाचन आयोग ने बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महीने भर चली विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया पूरी करने के बाद राज्य के लिए वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट आज पब्लिश कर दिया गया है. कोई संकलित सूची उपलब्ध नहीं कराई गई है, लेकिन मतदाता अपना नाम निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं. निर्वाचन आयोग के अनुसार, जून में एसआईआर प्रक्रिया शुरू होने से पहले राज्य में 7.93 करोड़ मतदाता पंजीकृत थे.
दावों आपत्तियों की प्रक्रिया भी शुरू
अभी यह पता नहीं चला है कि आज प्रकाशित ड्राफ्ट लिस्ट में कितने मतदाता शामिल हैं. ड्राफ्ट लिस्ट के प्रकाशन के साथ ही ‘‘दावों और आपत्तियों'' की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, जो एक सितंबर तक जारी रहेगी और इस अवधि के दौरान मतदाता गलत तरीके से नाम हटाए जाने की शिकायत लेकर संबंधित प्राधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं. बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं.
राजनीतिक दलों को मिली ड्राफ्ट कॉपी
बिहार ड्राफ्ट वोटर लिस्ट की कॉपी चुनाव आयोग द्वारा राजनीतिक दलों को दे दी गई है. इसमें राज्य की सभी 243 विधानसभा के 90817 पोलिंग स्टेशन का डेटा शामिल है. 38 जिलों के माध्यम से सभी राजनीतिक पार्टियों को ये सूची दी गई है. ड्रॉफ्ट वोटर लिस्ट को चुनाव आयोग अपनी वेबसाइट पर 3 बजे जारी करेगा. विधानसभा चुनाव से पहले भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान चलाया. वोटर लिस्ट रिवीजन का शुरुआती चरण पूरा हो गया है. वोटर चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जाकर चेक किया जा सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं