विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2018

रामनवमी हिंसा: आरोपी पुलिस हिरासत से फरार, आत्मसमर्पण नहीं किया तो संपत्ति होगी कुर्क

राम नवमी के दिन यहां जूलूस निकलने के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जबकि एक आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गया है

रामनवमी हिंसा: आरोपी पुलिस हिरासत से फरार, आत्मसमर्पण नहीं किया तो संपत्ति होगी कुर्क
प्रतीकात्मक फोटो
  • रामनवमी हिंसा का आरोपी पुलिस हिरासत से फरार
  • आत्मसमर्पण नहीं किया तो संपत्ति होगी कुर्क
  • पुलिस हिरासत से फरार होने के कारण उसके खिलाफ नई प्राथमिकी दर्ज की गई है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
औरंगाबाद: राम नवमी के दिन यहां जूलूस निकलने के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जबकि एक आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गया है. पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश ने बताया कि पुलिस हिरासत से गुरुवार को फरार हुआ आरोपी कई साल सेरामनवमी का जुलूस निकालने से जुड़ा हुआ था. हिंसा करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए 150 लोगों में वह भी शामिल है.

यह भी पढ़ें: औरंगाबाद हिंसा: DG ने कहा- अफवाहों पर ध्यान न दें, स्थिति सामान्य हो गई है

उन्होंने कहा, ‘‘ पुलिस हिरासत से फरार होने के कारण उसके खिलाफ नई प्राथमिकी दर्ज की गई है. गिरफ्तारी के लिए वॉरेंट जारी किया गया है.” 

VIDEO: औरंगाबाद में तनाव नियंत्रण में, सुरक्षाबलों की भारी तैनाती
साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वह आत्मसमर्पण नहीं करता है तो उसकी संपत्ती कुर्क की जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com