विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2019

Bihar Rain: भारी बारिश के अलर्ट के बीच बिहार में रद्द की गई एक दर्जन ट्रेनें, कइयों का बदला गया रूट, देखें पूरी लिस्ट

Bihar Rain Alert: भारतीय रेल ने मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के बाद बारिश प्रभावित जिलों से होकर जाने वाली ट्रेने के रूट में बदलाव के साथ बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द भी किया है.

Bihar Rain: भारी बारिश के अलर्ट के बीच बिहार में रद्द की गई एक दर्जन ट्रेनें, कइयों का बदला गया रूट, देखें पूरी लिस्ट
Rain in Bihar: बिहार में बारिश और बाढ़ से बिगड़े हालात
  • बिहार में भारी बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित
  • कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया
  • एक दर्जन ट्रेनें की गई रद्द
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार (Bihar Rain) के कई जिलों में बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक राज्य में ऐसे ही हालात बने रह सकते हैं. पटना और आसपास के जिलों में भारी बारिश की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने राज्य में अगले कुछ दिनों तक बारिश का रेड अलर्ट (Bihar Rain) जारी किया है.साथ ही लोगों से अपील की है कि वह अगले कुछ दिनों तक घर में ही रहें. ऐहतियातन पटना समेत आसपास के जिलों स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात की वजह से ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ा है. भारतीय रेल ने मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के बाद बारिश प्रभावित जिलों से होकर जाने वाली ट्रेने के रूट में बदलाव के साथ बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द भी किया है. आइये देखते हैं ऐसे ट्रेनों की लिस्ट जिनका या तो रूट  बदला गया या फिर उन्हें रद्द किया गया है. 


दिनांक 29.09.19 को खुलने वाली रद्द ट्रेनें - 

1. दिनांक 29.09.19 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12317 कोलकाता अमृतसर एक्सप्रेस
2.दिनांक 29.09.19 को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13401 भागलपुर- दानापुर एक्सप्रेस 
3. दिनांक 28.09.19 को हटिया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18622 हटिया पटना एक्सप्रेस
4. दिनांक 29.09.19 को टाटा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18183 टाटा -दानापुर एक्सप्रेस
5. दिनांक 29.09.19 को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13249 पटना -भभुआ रोड एक्सप्रेस
6. दिनांक 29.09.19 को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15126 पटना-मंडुआडीह एक्सप्रेस 
7. दिनांक 29.09.19 को मंडुआडीह से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15125 मंडुआडीह-पटना एक्सप्रेस
 8.दिनांक 29.09.19 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 11105 कोलकाता-झांसी एक्सप्रेस 
9.दिनांक 29.09.19को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13007 हावड़ा -श्री गंगानगर तूफान एक्सप्रेस
10. दिनांक 29.09.19 को दानापुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18184 दानापुर- टाटा एक्सप्रेस
11.दिनांक 29.09.19 को दानापुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13402 दानापुर- भागलपुर एक्सप्रेस 
12.दिनांक 29.09.19 को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18621 पटना -हटिया एक्सप्रेस
13. दिनांक 29.09.19 को भभुआ रोड से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13250 भभुआ रोड- पटना एक्सप्रेस


दिनांक 29.09.2019 को परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेने- 

1. दिनांक 28.09.2019 को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13005 हावड़ा -अमृतसर एक्सप्रेस का परिचालन आसनसोल -प्रधानखूंटा-गया- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते किया जाएगा.
2.दिनांक 28.09. 2019 को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12333 हावड़ा- इलाहाबाद सिटी विभूति एक्सप्रेस का परिचालन आसनसोल- प्रधानखूंटा-गया -पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते किया जाएगा.
3. दिनांक 28.09.19को मालदा टाउन से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13413 मालदा टाउन- दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस का परिचालन क्यूल- गया -पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते किया जाएगा.

4. दिनांक 28.09. 19 को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12331 हावड़ा-जम्मूतवी एक्सप्रेस का परिचालन आसनसोल-प्रधानखूंटा- गया- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते किया जाएगा.
5. दिनांक 27.09.19 को डिब्रूगढ़ से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14055 डिब्रूगढ़ -दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल का परिचालन क्यूल- -गया -पंडित दीनदयाल उपाध्याय के रास्ते किया जाएगा.
6.दिनांक 29.09.19 को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12335 भागलपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस का परिचालन क्यूल- -गया -पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते किया जाएगा.
7. दिनांक 29.09.19 को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस का परिचालन क्यूल -गया -पंडित दीनदयाल उपाध्याय के रास्ते किया जाएगा.
8. दिनांक 28.09.19 को अलीपुरद्वार जंक्शन से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस का परिचालन सोनपुर- -पाटलिपुत्र-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते किया जाएगा.
9. दिनांक 28.09.19 को गुवाहाटी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15632 गुवाहाटी-बाड़मेर एक्सप्रेस का परिचालन सोनपुर -पाटलिपुत्र -पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते किया जाएगा.
10. दिनांक 28.09.19 को दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15484 दिल्ली-अलीपुर द्वार महानंदा एक्सप्रेस का परिचालन दानापुर -पाटलिपुत्र- सोनपुर के रास्ते किया जाएगा.
11. दिनांक 28.09.19 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13050 अमृतसर -हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन- गया -प्रधानखूंटा के रास्ते किया जाएगा.
12. दिनांक 28.09. 19 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12436 आनंद विहार -जयनगर एक्सप्रेस का परिचालन पाटलिपुत्र- सोनपुर के रास्ते किया जाएगा.
13. दिनांक 28.09.19 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12368 आनंद विहार -भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस का परिचालन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन -गया -किउल के रास्ते किया जाएगा
14. दिनांक 28.09.19 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस का परिचालन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन -गया- प्रधानखूंटा के रास्ते किया जाएगा.
15. दिनांक 27.09.19 को ओखा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15635 ओखा -गुवाहाटी एक्सप्रेस का परिचालन पाटलिपुत्र -सोनपुर के रास्ते किया जाएगा.
16. दिनांक 28.09.19 को अजमेर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13424 अजमेर - भागलपुर एक्सप्रेस का परिचालन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन -गया -क्यूल के रास्ते किया जाएगा
17.दिनांक 28.09.19 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15645 लोकमान्य तिलक- गुवाहाटी एक्सप्रेस का परिचालन पाटलिपुत्र- सोनपुर के रास्ते किया जाएगा.
18. दिनांक 28.09.19 को सूरत से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22947 सूरत -भागलपुर एक्सप्रेस का परिचालन पंडित दीनदयाल उपाध्याय- गया -किउल के रास्ते किया जाएगा.
19. दिनांक 28.09.19 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13430 आनंद विहार -मालदा टाउन एक्सप्रेस का परिचालन पंडित दीनदयाल उपाध्याय -गया -क्यूल के रास्ते किया जाएगा
20. दिनांक 28.09.19 को दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14056 दिल्ली- डिब्रुगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल का परिचालन पंडित दीनदयाल उपाध्याय -गया -किउल के रास्ते किया जाएगा.

आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलाई जाने वाली ट्रेनें-

1.दिनांक 28.09.19 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12359 कोलकाता -पटना एक्सप्रेस का आंशिक समापन गुलजारबाग में 
2. दिनांक 29.09.19 को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12360 पटना -कोलकाता एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ गुलजारबाग से
3. दिनांक 28.09.19 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13131 कोलकाता-पटना एक्सप्रेस का आंशिक समापन फतुहा में
4. दिनांक 29.09.19 को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13132 पटना -कोलकाता एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ फतुहा से
5. दिनांक 29.09.19 को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12567 सहरसा -पटना एक्सप्रेस का आंशिक समापन बरौनी में
6.दिनांक 29.09.19 को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12568 पटना- सहरसा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ बरौनी से
7.  दिनांक 29.09.19 को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 55527 जयनगर -पटना पैसेंजर का आंशिक समापन बरौनी में
8. दिनांक 29.09.19 को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 55528 पटना -जयनगर पैसेंजर का आंशिक प्रारंभ बरौनी से
9. दिनांक 27.09.19 को पूर्णा से खुल चुकी गाड़ी संख्या 17609 पटना पुर्णा एक्सप्रेस का आंशिक समापन दानापुर में
10.दिनांक 29.09.19 को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 17610 पटना-पुर्णा एक्सप्रेस आंशिक प्रारंभ दानापुर से
11. दिनांक 29.09.19 भभुआ रोड से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13244 भभुआ रोड - पटना एक्सप्रेस का आंशिक समापन परसा बाजार में
12. दिनांक 29.09.19 को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13243 पटना -भभुआ रोड का आंशिक प्रारंभ परसा बाजार से
13. दिनांक 28.09.19 को रांची से खुल चुकी गाड़ी संख्या 18634 रांची -पटना एक्सप्रेस का आंशिक समापन परसा बाजार में
14. दिनांक 29.09.19 को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18633 पटना -रांची एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ परसा बाजार से

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com