विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2017

बिहार के नवादा में विषाक्त भोजन खाने से 200 ग्रामीण बीमार

बिहार के नवादा में विषाक्त भोजन खाने से 200 ग्रामीण बीमार
प्रतीकात्मक चित्र
नवादा (बिहार): बिहार के नवादा जिले के कादिरगंज पुलिस चौकी क्षेत्र में बसे आंती गांव में रविवार देर शाम एक श्राद्ध कार्यक्रम के दौरान विषाक्त भोजन खाने से 200 ग्रामीण बीमार पड़ गए.

नवादा सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर सिंह ने सोमवार को बताया कि आंती गांव निवासी सुरेंद्र सिंह के घर रविवार देर शाम श्राद्ध कार्यक्रम में संभवत: विषाक्त भोजन खाने से करीब 200 लोग बीमार हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला सदर सहित अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि भोजन करने के तुरंत बाद इन लोगों को उल्टी होने लगी थी.

नवादा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक रामनंदन सिंह ने बताया कि 40 बीमार लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है तथा अन्य लोगों को इलाज के लिए स्थानीय निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने बताया कि बीमार लोगों में पुरुष, महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, जिनमें से कुछ की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com