शत्रुघ्न सिन्हा (फाइल फोटो)
पटना:
पिछले कई महीनों से बगावती तेवर अपनाए हुए भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को एक ‘उभरता हुआ सितारा’ करार दिया और बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों को ‘लोकतंत्र की जीत’ बताया।
बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शुक्रवार को नीतीश कुमार के शपथग्रहण से पहले किए गए कुछ ट्वीट में भाजपा सांसद ने यह भी कहा कि वह राजद प्रमुख लालू प्रसाद और नीतीश के दोस्त और प्रशंसक हैं।
लोकतंत्र की जीत
उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है। मेरी कामना है कि नीतीश बाबू, लालू जी और उभरते सितारे राहुल गांधी की अगुवाई वाली नई सरकार को अपार सफलता मिले।
नीतीश बाबू और लालू जी, मैं शुभ चिंतक हूं
उन्होंने ने कहा, ‘‘समारोह को मिस करूंगा, लेकिन नीतीश बाबू और लालू जी, मैं शुभ चिंतक हूं और याद रखें, जो एक बार दोस्त होता है वह हमेशा दोस्त रहता है।’’ बिहार विधानसभा चुनाव के सिलसिले में प्रचार अभियान शुरू होने के समय से ही सिन्हा भाजपा नेतृत्व की आलोचना करते रहे हैं।
It has been the victory of democracy. I wish the new government led by Nitish babu, Laluji and rising star Rahul Gandhi great success.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 19, 2015
नीतीश कुमार के दोस्त और प्रशंसकबिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शुक्रवार को नीतीश कुमार के शपथग्रहण से पहले किए गए कुछ ट्वीट में भाजपा सांसद ने यह भी कहा कि वह राजद प्रमुख लालू प्रसाद और नीतीश के दोस्त और प्रशंसक हैं।
लोकतंत्र की जीत
उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है। मेरी कामना है कि नीतीश बाबू, लालू जी और उभरते सितारे राहुल गांधी की अगुवाई वाली नई सरकार को अपार सफलता मिले।
नीतीश बाबू और लालू जी, मैं शुभ चिंतक हूं
उन्होंने ने कहा, ‘‘समारोह को मिस करूंगा, लेकिन नीतीश बाबू और लालू जी, मैं शुभ चिंतक हूं और याद रखें, जो एक बार दोस्त होता है वह हमेशा दोस्त रहता है।’’ बिहार विधानसभा चुनाव के सिलसिले में प्रचार अभियान शुरू होने के समय से ही सिन्हा भाजपा नेतृत्व की आलोचना करते रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शत्रुघ्न सिन्हा, नीतीश कुमार, बिहार चुनाव, राहुल गांधी, Rahul Gandhi, Biharpolls2015, Nitish Kumar, Shatughan Sinha