
नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
पटना:
नीतीश कुमार ने केन्द्र के एक लाख 25 हज़ार करोड़ के पैकेज को बताया परियों की कहानी जैसा बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इस पैकेज में कुछ भी नया नहीं है और पैकेज में सिर्फ़ 10500 करोड़ की राशि ही नई है।
उन्होंने कहा कि इस तरह लोकसभा चुनाव के वक्त जो भी वादा किया गया था, उससे वे एक-एक कर मुकर जायेंगे। बिहार के लोग सचेत हैं, यहां आकर पैकेज का झांसा दिया गया। पैकेज की राजनीति करने की कोशिश हो रही है इसलिये हम पैकेज के सच को पूरी तरह उजागर करने के लिये उसमें वर्णित एक-एक परियोजना की सच्चाई लोगों के सामने लाएंगे।
नीतीश ने कहा, हम पहले से ही बराबर बोला करते थे कि ये पैकेज नहीं रिपैकेजिंग है। यह पैकेज पॉलिटिक्स है और कुछ नहीं है। बिहार को विशेष दर्जा देने को लेकर केंद्र को लिखे गए अपने पत्र की चर्चा करते हुए नीतीश ने कहा कि उन्होंने जो पत्र लिखा था उसका कोई उत्तर नहीं आया।
The much hyped package is nothing but an audacious and brazen effort to narrate a fairy tale to the people of Bihar
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 26, 2015
नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में कहा कि जो पैकेज बिहार को दिया गया है उसमें 1.08 लाख करोड़ पुरानी योजनाओं के मद में दिया गया पैसा ही है। नीतीश ने पहले ही साफ किया था कि वह पैकेज की सच्चाई को सबके सामने लेकर आएंगे।I’ll be taking questions for the next 48 hours debunking the so-called “special” Bihar package. Sign your tweets with #AskNitish
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 26, 2015
इससे पूर्व भाजपा नेताओं के लोकसभा चुनाव के समय ‘अच्छे दिन’ आने के वादे के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा था कि अच्छे दिन जिनके आने थे, आ गए। मैंने तो अनेकों बार आंकड़े के साथ बता दिया है कि इस देश में चंद घरानों के अच्छे दिन आ गए। बाकी जिनको इसका इंतजार था उनकी आशा पर यह कहकर पानी फेर दिया गया कि अच्छे दिन की बात नहीं कही गई थी।उन्होंने कहा कि इस तरह लोकसभा चुनाव के वक्त जो भी वादा किया गया था, उससे वे एक-एक कर मुकर जायेंगे। बिहार के लोग सचेत हैं, यहां आकर पैकेज का झांसा दिया गया। पैकेज की राजनीति करने की कोशिश हो रही है इसलिये हम पैकेज के सच को पूरी तरह उजागर करने के लिये उसमें वर्णित एक-एक परियोजना की सच्चाई लोगों के सामने लाएंगे।
नीतीश ने कहा, हम पहले से ही बराबर बोला करते थे कि ये पैकेज नहीं रिपैकेजिंग है। यह पैकेज पॉलिटिक्स है और कुछ नहीं है। बिहार को विशेष दर्जा देने को लेकर केंद्र को लिखे गए अपने पत्र की चर्चा करते हुए नीतीश ने कहा कि उन्होंने जो पत्र लिखा था उसका कोई उत्तर नहीं आया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नीतीश कुमार, बिहार पैकेज, पीएम नरेंद्र मोदी, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, Nitish Kumar, Bihar Package, PM Narendra Modi, Biharpolls2015