विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2015

लालू यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी को बताया, 'घोटालों के संयोजक'

लालू यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी को बताया, 'घोटालों के संयोजक'
लालू यादव का फाइल फोटो...
पटना: घोटालों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निशाने पर रहने वाले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शनिवार को पलटवार करते हुए कहा कि मोदी वास्तव में घोटालों के संयोजक हैं।

लालू ने ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, 'मोदी घोटालों के संयोजक हैं। अपनी सरकार और पार्टी के घोटालों को रोकने और निंदा करने का नैतिक चरित्र उनके अंदर नहीं है।'

राजद अध्यक्ष ने शनिवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में जाने से पूर्व पटना में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समाप्त हो गई है और अब उसके साथ कोई नहीं रहना चाहता।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, 'भाजपा की हवा निकल गई है और बिहार से प्रधानमंत्री की विदाई तय है।'

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को बिहार में एक चुनावी रैली में लालू और नीतीश पर निशाना साधते हुए कुल 33 घोटाले गिनाए थे, जिनमें चारा घोटाला भी शामिल है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लालू प्रसाद यादव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, घोटाले, बिहार, बिहार चुनाव 2015, Lalu Prasad Yadav, PM Narendra Modi, Scams, Bihar, BiharPolls2015
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com