विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2015

PM's Big Points : मैं हैरान था कि नेता भी मोदी-मोदी कर रहे हैं....

PM's Big Points : मैं हैरान था कि नेता भी मोदी-मोदी कर रहे हैं....
भागलपुर में पीएम नरेंद्र मोदी
भागलपुर: पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर में रैली के संबोधित करते हुए नीतीश, लालू और कांग्रेस के गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिन्होंने 25 साल तक बिहार में राज किया वह अपना हिसाब देने के बजाय हमारा हिसाब मांग रहे हैं। मतदाता वोट क्यों दे इसके मुद्दे पेश करने के बजाय, मोदी, मोदी कर रहे हैं।

भाषण के मुख्य अंश

अपना हिसाब देते नहीं, मुझसे मांग रहे हैं
  • बिहार के लोग विकास के लिए वोट करने वाले हैं, पॉलिटिकल पंडित हवा का रुख समझ चुके हैं।
  • जिन्होंने 25 साल राज किया उन्हें हिसाब देना चाहिए
  • 25 साल में बिजली नहीं मिली, वो हिसाब नहीं दे रहे, मुझसे हिसाब मांग रहे हैं।
  • मेरा दायित्व है कि जब लोकसभा का चुनाव आए तो मैं अपना हिसाब दूं।
  • ये लोग अपने कारनामों और कामों का हिसाब नहीं दे रहे।
  • नौजवान बिहार छोड़ने को क्यों मजबूर हैं
  • ये सवाल सामने खड़े हैं, ये लोग जवाब नहीं दे रहे

दो दिन पहले गांधी मैदान में तिलांजलि सभा हुई
  • दो दिन पहले गांधी मैदान में तिलांजलि सभा हुई, उस सभा में जयप्रकाश नारायण और राममनोहर लोहिया को तिलांजलि दी गई
  • राममनोहर लोहिया और जय प्रकाश नारायण के समर्थक सारा टाइम कांग्रेस से लड़ते रहे
  • राम मनोहर लोहिया और जय प्रकाश नारायण के चेले सत्ता की भूख के लिए इन लोगों के साथ बैठे थे
  • ये कौन से सिद्धांत और नीतिया हैं।
  • जय प्रकाश नारायण ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई छेड़ी थी
  • कांग्रेस की सरकार ने जय प्रकाश नारायण को जेल में बंद कर दिया था
  • जेल में उनकी ऐसी हालत की गई कि वे बीमार पड़ गए और कभी ठीक नहीं हो पाए
  • सत्ता के लालच में सबको तिलांजलि दी
  • जो लोग जय प्रकाश जी की अंगुली पकड़कर राजनीति की पाठशाला में आए थे, उन्होंने जय प्रकाश नारायण को तिलांजलि दी।
  • चुनाव में ऐसे लोगों को वोट न देकर तिलांजलि दें
मतदाता के मुद्दे नहीं मोदी मोदी करते हैं...
  • मुझे लगा था कि वे बिहार के भविष्य की बात करेंगे
  • रैली में मतदाता वोट क्यों दे, ऐसे मुद्दे पेश नहीं किए
  • रैली में सबका एक ही कार्यक्रम था मोदी, मोदी मोदी मोदी
  • मैं हैरान था कि नेता भी मोदी.. मोदी... कर रहे थे
  • कारोबार का हिसाब देने के तैयार नहीं हैं नेता
हमारे पैकेज का मजाक उड़ाया गया
  • आरा में हमने पैकेज घोषित किया
  • नेताओं ने हमारे पैकेज का मजाक उड़ाया, लेकिन बिहार की जनता का दिमाग सबसे तेज
  • 1 लाख 6 हजार करोड़ कहां जाएगा, क्या यह पैसा चारे के लिए जाएगा
  • 50-55 करोड़ का विकास बजट होता है
  • सत्ता के नशे में चूर लोगों को बेवकूफ नहीं बना पाएंगे
  • गरीबों की परवाह न करने वाली सरकार को हटाएं
भूकंप के दौरान सबसे पहले मैंने सुध ली
  • भूकंप के दौरान में सबसे पहले फोन करने वाला मैं ही था
  • नीतीश दिल्ली में थे, उन्होंने कहा कि कोई जानकारी नहीं है
  • हमारे नेताओं दौड़ ने दौड़ कर काम किया
 पैसों के बावजूद काम नहीं हुआ
  • पौने 4 लाख करोड़ आने वाले हैं
  • पैसे के बावजूद काम नहीं हुआ, कैसे रोजगार मिलेगा
  • बिहार का विकास तो देश का विकास होगा
  • कितने भी भ्रम फैलाएं, जनता एकजुट है
  • जनता विकासशील बिहार बनाने के लिए वोट करेगी
  • इस विजय यात्रा को कोई नहीं रोक सकता

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम नरेंद्र मोदी, बिहार, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, भागलपुर में पीएम मोदी, PM Narendra Modi, Bihar, Biharpolls2015, PM Modi In Bhagalpur
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com