विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2015

बिहार : नए चुने गए विधायकों में से 142 हैं आपराधिक पृष्ठभूमि के

बिहार : नए चुने गए विधायकों में से 142 हैं आपराधिक पृष्ठभूमि के
फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: एक अध्ययन के मुताबिक, बिहार के नवनिर्वाचित 243 विधायकों में से 142 यानी 58 फीसदी पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

बिहार इलेक्शन वाच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) के अध्ययन के मुताबिक, आपराधिक पृष्ठभूमि वाले कुल विधायकों में से 90 (40 फीसदी) पर हत्या, हत्या के प्रयास, सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने, अपहरण, महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। 70 विधायकों पर आरोप तय किए जा चुके हैं।

अध्ययन के मुताबिक, 'अपने खिलाफ आपराधिक मामले बताने वाले 142 विधायकों में से 70 (49 फीसदी) ने बताया है कि अदालत उनके खिलाफ पहले ही आरोप तय कर चुकी है।' 11 विधायकों पर हत्या या हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है।

इनमें से चार राष्ट्रीय जनता दल के हैं। 2010 में बिहार विधानसभा चुनाव में जीते 228 विधायकों के बारे में जानकारी जुटाई गई थी। उस वक्त पता चला था कि इन 228 में से 76 (33 फीसदी) पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहारचुनाव2015, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, दागी विधायक, आपराधिक मामले, इलेक्‍शन वाच, BiharPolls2015, Bihar Assembly Election 2015, Tainted MLAs
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com