विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2016

मध्य प्रदेश : सीहोर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए किसान की फसल कटवाई गई

मध्य प्रदेश : सीहोर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए किसान की फसल कटवाई गई
सीहोर: 18 फ़रवरी को मध्य प्रदेश के सीहोर ज़िले के शेरपुरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक किसान सम्मेलन को संबोधित करने वाले हैं। प्रधानमंत्री यहां हाल ही में लॉन्च हुए प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना पर बोलेंगे।

एक ओर जहां इस योजना का मक़सद देश के किसानों को राहत देना है तो वहीं दूसरी ओर एक किसान ऐसा भी है, जिसे इस रैली के लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है। पीएम की रैली के लिए किसान सुरेश परमार के खेत में खड़ी फसल कटवा दी गई है। सुरेश का कहना है कि अधिकारियों ने उनसे खेत साफ करने को कहा है।

लिहाजा फसल पकने से पहले ही काटने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा। परिवार को इससे 1.5 लाख रुपये के नुकसान का अंदेशा है, हालांकि प्रशासन और राज्य सरकार ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
भोपाल की गैस पीड़ित बूढ़ी विधवाओं की पेंशन बंद, सरकार ने सिर्फ आश्वासन दिए
मध्य प्रदेश : सीहोर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए किसान की फसल कटवाई गई
कुंभकर्ण, घंटे और ढोल-मंजीरों के साथ बीजेपी ने पूरे मध्यप्रदेश में किया विरोध प्रदर्शन, कांग्रेस ने दिया जवाब
Next Article
कुंभकर्ण, घंटे और ढोल-मंजीरों के साथ बीजेपी ने पूरे मध्यप्रदेश में किया विरोध प्रदर्शन, कांग्रेस ने दिया जवाब
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com