विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2016

सिमी आतंकियों के फरार होने की जांच एनआईए करेगी : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

सिमी आतंकियों के फरार होने की जांच एनआईए करेगी : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
  • जेल में सिमी के आठ आतंकियों ने एक प्रहरी की गला रेंतकर हत्या की.
  • एक अन्य को बंधक बनाने के बाद फरार हो गए थे.
  • पुलिस ने सभी गुनगा थाना क्षेत्र के अचारपुरा के जंगल में मार गिराया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी की केंद्रीय जेल से प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के आठ आतंकवादियों के फरार होने की घटना की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से कराने की घोषणा की है.

ज्ञात हो कि रविवार देर रात भोपाल की केंद्रीय जेल से सिमी के आठ आतंकवादी एक प्रहरी की गला रेंतकर हत्या करके और एक अन्य को बंधक बनाने के बाद फरार हो गए थे, जिन्हें कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने राजधानी से 25 किलोमीटर दूर गुनगा थाना क्षेत्र के अचारपुरा के जंगल में मार गिराया.

राज्य के मुख्यमंत्री चौहान ने अपने आवास पर सोमवार को संवाददाताओं से चर्चा में आठों आतंकवादियों को मार गिराने की पुलिस की कार्रवाई की सराहना की, साथ ही आतंकवादियों के फरार होने की घटना को चिंताजनक बताया. उन्होंने कहा, "ये आतंकवादी सिर्फ राज्य के लिए ही नहीं, देश के लिए भी चिंता का विषय रहे हैं. इस मसले पर उनकी केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से चर्चा हुई है."

सिंह ने उनके (चौहान) अनुरोध पर आतंकवादियों के फरार होने की एनआईए से जांच कराने की बात कही है.

उन्होंने आगे कहा कि जेल के पांच अधिकारियों उप महानिरीक्षक, अधीक्षक, उपाधीक्षक, सहायक अधीक्षक और मुख्य जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जेल) को उनके पद से हटाकर पुलिस मुख्यालय में संलग्न कर दिया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्य प्रदेश, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सिमी, सिमी आतंकी, भोपाल जेल, भोपाल सेंट्रल जेल, Madhya Pradesh, Chief Minister Shivraj Singh Chauhan, SIMI, SIMI Terrorists, Bhopal Jail, Bhopal Central Jail
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com