विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2016

आठ साल के बच्चे ने शिकायत कर बंद कराया जुए का अड्डा, कराया पिता को गिरफ्तार

आठ साल के बच्चे ने शिकायत कर बंद कराया जुए का अड्डा, कराया पिता को गिरफ्तार
प्रतीकात्मक चित्र
मन्दसौर: कक्षा तीसरी में पढ़ने वाले एक आठ वर्षीय बच्चे ने जब अपने मजदूर पिता को जुआ खेलते देखा तो उन्हें मना किया, लेकिन जब बेटे के कहने पर पिता ने बात नहीं मानी तो बेटा पुलिस को लेकर जुए के अड्डे पर पहुंच गया और यह अड्डा भी बंद करवाया और अन्य जुआरियों सहित अपने पिता को भी गिरफ्तार करवा दिया।

आमिर शोएब नामक बच्चा पुलिस थाने आया
वाईडी नगर पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक किशोर पाटनवाला ने बताया, ‘‘बीती 3 जनवरी की शाम 6 बजे आमिर शोएब नामक बच्चा पुलिस थाने आया और मुझसे बोला पिता जुआ खेलते हैं और मेरे कहने पर खेलना बंद नहीं करते। इस समय भी वह जुआ खेल रहे हैं, आप चलकर उन्हें पकड़ लो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बच्चे की बात पर यकीन कर हमनें उसके बताये स्थान पर दबिश दी। जुए के अड्डे से बच्चे का पिता अकील और साथियों सहित जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। इस मामले में करीब पौने दो हजार रुपए नकदी भी जब्त की गई।’’

झुग्गी बस्ती में रहने वाला बच्चा आमिर का पिता करता है हम्माली
मंदसौर की गरीब झुग्गी बस्ती में रहने वाले बच्चे आमिर ने पहले कृषि उपज मंडी में हम्माली का काम करने वाले अपने पिता अकील को समझाया कि जुआ खेलना अपराध है, लेकिन पिता के नहीं मानने पर बच्चे ने पुलिस में उसकी शिकायत कर दी।

मां जाहिदा नाराज हुई और कर दी पिटाई
आमिर द्वारा पुलिस को इस संबंध में शिकायत करने पर उसकी मां जाहिदा उस पर नाराज हुई और उसकी पिटाई भी कर दी, लेकिन जब पिता ने जुए से तौबा कर ली और पुलिस टीआई पाटनवाला ने इस बहादुर बच्चे को इनाम के तौर पर एक हजार रुपये दिये तो उसकी मां को भी बेटे के कारनामें का अहसास हुआ।

आमिर को स्कूल करेगा सम्मानित
आमिर के इस हौसले की खबर ने उसके स्कूल में भी खलबली मचा दी। स्कूल के प्रभारी प्रधान अध्यापक सुरेन्द्र डबकरा ने कहा, ‘‘हमें आमिर पर गर्व है और आगामी 26 जनवरी को हम इस बच्चे को सम्मानित करेंगे जिसने अपने पिता की बुरी आदत के खिलाफ आवाज उठाई।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आमिर शोएब, अकील, मंदसौर, मध्य प्रदेश, जुआं, Amir Shoab, Akil, Mandsor, Madhya Pradesh, Gambling
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com