विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2019

भोपाल में बनेगा गायों के लिए श्‍मशान, ऐसा करने वाला देश का पहला शहर

देश के पहले गौ अभ्यारण्य के बाद मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य होगा जहां गायों की अंतिम संस्कार की जगह का निर्माण होगा.

भोपाल में बनेगा गायों के लिए श्‍मशान, ऐसा करने वाला देश का पहला शहर
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
भोपाल:

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल देश का पहला शहर होगा जहां गायों के अंतिम संस्कार के लिये मुक्तिधाम बनेगा. महापौर आलोक शर्मा ने इसका ऐलान किया है. गौरतलब है कि भोपाल म्यनूसिपिल कॉरपोरेशन पर बीजेपी काबिज है. यानी देश के पहले गौ अभ्यारण्य के बाद मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य होगा जहां गायों की अंतिम संस्कार की जगह का निर्माण होगा. इस मुद्दे पर आलोक शर्मा ने कहा, 'गाय दूध देती है तो उसकी पूजा होती है, जब बंद कर देती है तो आवारा कहने लगते हैं, नगर निगम ने प्रावधान किया था कि बजट में गौ मुक्तिधाम बने. जैसे ही जगह मिलेगी गौ मुक्ति धाम बनाएंगे.'

कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में राज्य की हर पंचायत में गौशाला खोलने का वायदा किया था, पार्टी कह रही है कि मुक्तिधाम से पहले ज़रूरी है सड़क पर घूमने वाली गायों को गौशाला पहुंचाना. कांग्रेस प्रवक्ता मानक अग्रवाल ने कहा, 'गौ मुक्ति धाम बनाने की बात कह रहे हैं, लेकिन पहले जो गायें सड़क पर पड़ी हैं उन्हें गौशाला तक पहुंचाएं.'

मध्यप्रदेश में करीब 2.27 करोड़ मवेशी हैं, जिसमें 90 लाख दुधारू पशु हैं जिसमें 54 लाख गाय हैं. मंदिरों के दर्शन, गाय और राम वनपथ गमन का घोषणापत्र में ज़िक्र, अक्सर इन मुद्दों को बीजेपी से जोड़ा जाता था, लेकिन इसबार इनके नाम पर कांग्रेस ने वोटरों का विश्वास जीता. मुद्दा फिसलने लगा तो लगता है बीजेपी ने भी एक बार गाय को थामने पर पूरा ज़ोर लगा दिया है.

VIDEO: मध्यप्रदेश में कोई नहीं गायों का रखवाला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com