विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2016

बेंगलुरू : कावेरी जंक्शन में मिले बैग में कुछ संदिग्ध नहीं, बम की खबर अफ़वाह

बेंगलुरू : कावेरी जंक्शन में मिले बैग में कुछ संदिग्ध नहीं, बम की खबर अफ़वाह
बेंगलुरू: बेंगलुरु के व्यस्त कॉवेरी सर्किल के पास एक संदिग्ध टिफिन बॉक्सनुमा चीज मिलने से देर तक अफरातफरी की स्थिति रही। बाद में बॉक्‍सनुमा चीज में कोई विस्‍फोटक नहीं मिलने से सभी ने राहत की सांस ली।

शुक्रवार को कॉवेरी सर्किल के पास कोई संदिग्‍ध चीज होने की सूचना किसी ने सिटी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। वायरलेस से ये खबर स्‍थानीय पुलिस स्टेशन और पीसीआर वैन को दी गई। सुरक्षा उपाय के तहत इलाके को खाली करवाकर संदिग्ध वस्तु के इर्दगिर्द बालू की बोरियां डाल दी गईं ताकि अगर टाइमर डिवाइस के जरिये विस्फोट की कोशिश हो तो या तो यह नाकाम हो जाये या फिर किसी को नुकसान नहीं हो। डॉग स्क्वाड और बम स्क्वाड भी मौके पर पहुंच गए। डॉग स्‍क्‍वाड की ओर से संकेत मिल चुके थे कि संदिग्‍ध चीज में विस्फोटक नहीं है। इसके बावजूद बम स्क्वाड ने संदिग्ध वस्तु की सावधानी से जांच की। यह साफ होने पर सबने राहत की सांस ली कि यह संदिग्‍ध वस्‍तु विस्‍फोटक नहीं है।

यह किसी की शरारत तो नहीं !
बेंगलुरु के पुलिस कमिश्‍नर ने बताया कि गणतंत्र दिवस को देखते हुए वैसे भी चौकसी बढ़ी हुई है और शहर हाई अलर्ट पर है। इस संदिग्ध वस्तु के रेपर पर चीनी भाषा में कुछ लिखा हुआ है।पहली नज़र में ये किसी की शरारत लगती है। पठानकोट एयर बेस पर हुए आतंकी हमले के बाद बेंगलुरु में नेशनल सिक्‍युरिटी गार्ड्स और कर्नाटक एंटी टेरर सेल ने विधानसभा में मॉक ड्रिल भी किया था ताकि अगर पठानकोट जैसे हालात पैदा होते हैं तो उससे वक़्त रहते निपटा का सके।




 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bengaluru Theatre, Bengaluru, बेंगलुरु, बेंगलुरु बम, कावेरी थिएटर, बेंगलुरु अलर्ट, संदिग्ध बैग, Cauvery Junction
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com