विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2017

बेंगलुरु में अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट : दो गिरफ्तार, प्रतिबंधित ड्रग्स बरामद

बेंगलुरु में अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट : दो गिरफ्तार, प्रतिबंधित ड्रग्स बरामद
बेंगलुरु में ड्रग्स तस्करी के मामले में याकूब इस्लाम और अनिल अहमद उर्फ प्रोंटो को गिरफ्तार किया गया है.
बेंगलुरु: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की स्थानीय इकाई ने दो विदेशियों को प्रतिबंधित ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. इनमें से एक अनिल अहमद उर्फ प्रोंटो मालदीव का रहने वाला है जबकि दूसरा याकूब इस्लाम नाइजीरिया का है. एनसीबी के मुताबिक दोनों आरोपियों के पास से 48 ग्राम हशीश आयल, 430 ग्राम गांजा, तीन ग्राम मेथमफेटामाइन और एलएसडी के चार डोज़ मिले हैं.

एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक अनिल कुमार सिन्हा के अनुसार "इनमें से एक प्रोंटो को एनसीबी नवंबर 2016 के एक मामले में ढूंढ रही थी. इस मामले में लगभग दो किलो हशीश आयल की आपूर्ति का आरोप है. यह तभी से लापता था."

इससे पहले इसी महीने के शुरुआत में डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने बेंगलुरु हवाई अड्डे पर मलेशिया के गोपालराम को गिरफ्तार किया था. उसके पास से 2.5 किलो केटामाइन बरामद की गई थी जिसकी कीमत 40 लाख के आसपास है. केटामाइन पार्टी ड्रग्स के तौर पर काफी लोकप्रिय है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ड्रग माफिया, Drug Mafia, बेंगलुरु, Bengluru, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, NCB, दो गिरफ्तार, Two Arrested
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com