विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2017

बेंगलुरु: ऐतिहासिक लाल बाग़ में फूलों के मेले का आयोजन, कई जगह सेल्‍फी लेने की मनाही

बेंगलुरु: ऐतिहासिक लाल बाग़ में फूलों के मेले का आयोजन, कई जगह सेल्‍फी लेने की मनाही
आयोजकों को उम्मीद है कि इस साल लगभग साढ़े तीन लाख लोग इस मेले को देखने आएंगे...
  • आयोजकों को उम्मीद, इस साल लगभग साढ़े तीन लाख लोग इस मेले को देखने आएंगे.
  • इस बार लाल बाग़ में 12 जगहों पर सेल्फी पर प्रतिबंध है.
  • इस साल करीब 4 लाख फूलों से बीजापुर के गोल-गुम्बज की नक़ल तैयार की गई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेंगलुरु: गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर के ऐतिहासिक लाल बाग़ में होने वाला सालाना फूलों का मेला अपनी छठा बिखेर रहा है. इस साल तक़रीबन चार लाख फूलों से बीजापुर के ऐतिहासिक गोल-गुम्बज की नक़ल तैयार की गई है.

इस पर लगभग 27 लाख रुपये का खर्च आया है और 40 मज़दूरों ने एक हफ्ते की मेहनत के बाद इसे तैयार किया है. ये मेला 29 जनवरी तक चलता रहेगा. हालांकि इसे देखने के लिए 50 रुपये का टिकट है. आयोजकों को उम्मीद है कि इस साल लगभग साढ़े तीन लाख लोग इस मेले को देखने आएंगे.
 
bangalore

लाल बाग के उप निदेशक एम चंद्रशेखर ने बताया कि इस बार लाल बाग़ में 12 जगहों पर सेल्फी पर प्रतिबंध है, क्‍योंकि ये खतरनाक जगहें है, जहां सेल्फी लेने के चक्कर में कई बार लोग गिर जाते हैं. इन जगहों में तालाब और लाल बाग़ के पहाड़ी इलाके शामिल हैं.

लालबाग की बुनियाद राजा केम्पेगौड़ा ने की थी, बेंगलुरु शहर को बसाया था बाद में हैदर अली और टीपू सुलतान ने इसे भव्यता दी. हर साल गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यहां फूलों का मेला अलग ढंग से लगाया जाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गणतंत्र दिवस 2017, लाल बाग, बेंगलुरु, गोल-गुम्बज, Republic Day 2017, Lal Bagh, Bengaluru, Gol Gumbaz Bijapur, Bangalore
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com