बेंगलुरु:
बेंगलुरु के रेलवे स्टेशन के पास नेशनल मार्केट में शाम के वक़्त एक अफ़्रीकी मूल की महिला ने हंगामा खड़ा कर दिया। वो नशे में धुत थी और सड़क चलते लोगों को गालियां दे रही थी। जब स्थानीय उपहारपैठ पुलिस स्टेशन में पुलिसकर्मियों ने उसे रोकना चाहा तो वो उनसे भी भिड़ती दिखी। फिर के सी जनरल हॉस्पिटल में भी उसने उत्पात मचाया। दरवाज़े पर न सिर्फ चीखने चिल्लाने लगी बल्कि उसे ज़ोऱ ज़ोर से हिलाने भी लगी।
आखिरकार स्थानीय लोगों ने उसके सर पर कपड़ा डाल कर क़ाबू पाया। तब तक पुलिस भी पहुंची और तब जाकर मामला क़ाबू में आया।
डीसीपी वेस्ट अजय हिल्लोरी के मुताबिक आईपीसी की तक़रीबन आधा दर्जन धाराओं के तहत इस महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिसमें धारा 323, 341, 427, 448, 504 शामिल हैं। महिला को गिरफ्तार कर जांच के लिए निमहान्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक वो नाइजीरिया की लगती है और एक छात्र है। लेकिन उसकी स्थिति सामान्य होने के बाद ही और जानकारी मिल पाएगी।
इस मामले में पुलिस ने काफी एहतियात बरती क्योंकि हाल ही में रोड रेज के एक मामले में तिल का ताड़ तब बना जब एक स्थानीय अखबार ने छाप दिया कि नाइजीरियन महिला को उग्र भीड़ ने निर्वस्त्र करके उसे परेड कराया।
हालांकि बाद में पीड़ित महिला ने खुद ही अपने लिखित बयान में नग्न अवस्था में परेड की बात से इनकार किया। मामले ने इतना तूल पकड़ा कि अफ़्रीकी देशों के राजनयीकों को बेंगलुरु में गृहमंत्रालय के अधिकारियों के साथ दौरा करना पड़ा ताकि अफ़्रीकी मूल के छात्रों का भरोसा जीता जा सके।
आखिरकार स्थानीय लोगों ने उसके सर पर कपड़ा डाल कर क़ाबू पाया। तब तक पुलिस भी पहुंची और तब जाकर मामला क़ाबू में आया।
डीसीपी वेस्ट अजय हिल्लोरी के मुताबिक आईपीसी की तक़रीबन आधा दर्जन धाराओं के तहत इस महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिसमें धारा 323, 341, 427, 448, 504 शामिल हैं। महिला को गिरफ्तार कर जांच के लिए निमहान्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक वो नाइजीरिया की लगती है और एक छात्र है। लेकिन उसकी स्थिति सामान्य होने के बाद ही और जानकारी मिल पाएगी।
इस मामले में पुलिस ने काफी एहतियात बरती क्योंकि हाल ही में रोड रेज के एक मामले में तिल का ताड़ तब बना जब एक स्थानीय अखबार ने छाप दिया कि नाइजीरियन महिला को उग्र भीड़ ने निर्वस्त्र करके उसे परेड कराया।
हालांकि बाद में पीड़ित महिला ने खुद ही अपने लिखित बयान में नग्न अवस्था में परेड की बात से इनकार किया। मामले ने इतना तूल पकड़ा कि अफ़्रीकी देशों के राजनयीकों को बेंगलुरु में गृहमंत्रालय के अधिकारियों के साथ दौरा करना पड़ा ताकि अफ़्रीकी मूल के छात्रों का भरोसा जीता जा सके।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अफ्रीकी महिला, नशे में धुत महिला, बेंगलुरु पुलिस, African Origin Woman, Drunken Woman, Bengaluru Police