विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2016

गोवा की परफ्यूम विशेषज्ञ मोनिका घुर्डे की हत्या मामले में बेंगलुरू से एक व्‍यक्ति गिरफ्तार

गोवा की परफ्यूम विशेषज्ञ मोनिका घुर्डे की हत्या मामले में बेंगलुरू से एक व्‍यक्ति गिरफ्तार
गोवा की परफ्यूम विशेषज्ञ मोनिका घुर्डे (फाइल फोटो)
  • मृतका के एटीएम कार्ड के जरिए पैसे निकालने का प्रयास कर रहा था आरोपी
  • मोनिका घुर्डे गुरुवार को अपने तीन कमरों वाले अपार्टमेंट में मृत पाई गई थी
  • पोस्टमॉटर्म की जांच से पता चला है कि उसकी हत्या गला दबाकर की गई थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पणजी: सेलेब्रिटी इत्र विक्रेता मोनिका घुर्डे की हत्या के मामले में कर्नाटक के बेंगलुरू में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस उप महानिरीक्षक विमल गुप्ता ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि पंजाब निवासी राज कुमार को शनिवार रात बेंगलुरू से उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह मृतका के एटीएम कार्ड के जरिए पैसे निकालने का प्रयास कर रहा था. पुलिस संभवत: शाम को एक संवाददाता सम्मेलन में हत्या में कुमार की कथित भूमिका का और ब्योरा देगी.

मोनिका घुर्डे गुरुवार को पणजी से करीब 10 किलोमीटर दूर सन्गोल्डा गांव में अपने तीन कमरों वाले अपार्टमेंट में मृत पाई गई थी. उसके शव पर पूरे कपड़े नहीं थे और उसके हाथ और पैर बंधे थे. पोस्टमॉटर्म की जांच से पता चला है कि उसकी हत्या गला दबाकर की गई थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोनिका घुर्डे, मोनिका घुर्डे की हत्या, गोवा, परफ्यूम विशेषज्ञ, बेंगलुरू, एक व्‍यक्ति गिरफ्तार, Monika Ghurde, Monika Ghurde Murder, Perfumer Murder, Perfumer Goa Murder, Goa Perfumer
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com