विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2019

हैदराबाद लौटकर बोली पीवी सिंधु, ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतना सर्वोच्च प्राथमिकता

हैदराबाद लौटकर बोली पीवी सिंधु, ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतना सर्वोच्च प्राथमिकता
वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी पीवी सिंधु
हैदराबाद:

वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप (World Badminton Championship) में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sidhu) की सर्वोच्च प्राथमिकता अगले साल टोक्यो (Tokyo Olympic 2020) में होने वाले ओलिंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतना है. हालांकि सिंधु ने कहा है कि यह ओलिंपिक का क्वालिफाईंग साल है और इस साल में वह कदम-दर-कदम आगे बढ़ना चाहेगी और अभी वह अगले टूर्नामेंटों में और बेहतर प्रदर्शन करने पर ध्यान देगी.  सिंधु ने रविवार को वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा (Nozomi Okuhara) को हराकर पहली बार स्वर्ण पदक जीता. इस जीत के साथ ही सिंधु वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी भी बन गईं हैं. सिंधु सोमवार को दिल्ली लौटी थी. उसके बाद वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और खेल मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) से मिलने के बाद हैदराबाद के लिए रवाना हो गई. 

वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु ने की PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात..

हैदराबाद पहुंचकर पीवी सिंधु (PV Sidhu) ने कहा कि आगामी टूर्नामेंट में उम्मीदें आसमान पर होंगी, लेकिन यह कुछ ऐसा है जो उन्हें आत्मविश्वास भी देगा. सिंधु ने कहा, 'जिम्मेदारियां हमेशा होती हैं. लोग बहुत अधिक उम्मीद कर रहे होंगे. मेरे लिए यह जीत काफी मायने रखती है. इससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिलता है. मैं उसी आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ती हूं.' उन्होंने कहा, 'जैसा कि आप जानते हैं कि यह ओलिंपिक क्वालीफाईंग का साल है. यह मेरे लिए एक-एक कदम आगे बढ़ने का साल है. बेशक मेरा अंतिम उद्देश्य टोक्यो 2020 ओलिंपिक में अच्छा प्रदर्शन करना होगा, लेकिन इससे पहले मुझे उम्मीद है कि मैं आने वाले टूर्नामेंटों में भी अच्छा प्रदर्शन करूंगी.' 

वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के बाद पीटी ऊषा के साथ पीवी सिंधु की तस्वीर वायरल, पहचान पाना है मुश्किल

वर्ल्ड चैंपियनशिप (World Badminton Championship) के फाइनल में यह सिंधु का लगातार तीसरा साल था. इससे पहले उन्हें दो बार हार का सामना करना पड़ा था. इस पर सिंधु ने कहा, 'पिछली बार जब मैं फाइनल में हारी तो मुझे बहुत बुरा लगा. इसके बाद मैंने कड़ी मेहनत की. मैंने अपनी गलतियों से सीखा और मजबूत हुई.' 

वीडियो: पीएम नरेंद्र मोदी से मिलीं गोल्डन गर्ल पीवी सिंधु

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: