विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2015

यामाहा ने लॉन्‍च की कम कीमत और ज्‍यादा माइलेज वाली बाइक सैल्युटो


चेन्नई : देश में एंट्री लेवल मोटरसाइकिल खंड में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के प्रयासों के तहत जापानी दोपहिया वाहन कंपनी यामाहा ने शुक्रवार को ‘सैल्युटो’ पेश किया जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 52,000 रुपये है।

यामाहा मोटर इंडिया के उपाध्यक्ष (बिक्री व विपणन) राय कुरियन ने संवाददाताओं को बताया, ‘हम यहां ब्ल्यू कोर इंजन प्रौद्योगिकी के साथ मोटरसाइकिल पेश कर रहे हैं। हमें इस साल इसकी 60,000 इकाइयां बिकने की उम्मीद है।’

कंपनी की 125 सीसी की यह मोटरसाइकिल होंडा की शाइन, बजाज की डिस्कवर 125एसटी और हीरो की ग्लैमर 125सीसी से मुकाबला करेगी।

कंपनी ने सैल्युटो में 125 सीसी का नया इंजन लगाया है और 8.2bhp की ताकत देता है। चूंकी कंपनी ये बाइक एंट्री लेवल के ग्राहकों को ध्‍यान में रखकर उतारी है तो जाहिर है इसका माइलेज भी जबरदस्‍त होगा ही। कंपनी के अनुसार सैल्युटो एक लीटर पेट्रोल में 78 किलोमीटर की बेहतरीन माइलेज देगा।

अगर बाइक के डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 2035mm, ऊंचाई 1080mm और चौड़ाई 700mm है। इसक व्‍हील बेस 125mm है और ग्राउंड क्लियरेंस 180mm है। इसमें आगे और पीछे दोनों ही तरफ 130mm ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यामाहा इंडिया, सैल्‍यूटो, एंट्री लेवल मोटरसाइकिल, 125सीसी बाइक, Entry-level Bike Segment, Yamaha India, Yamaha Saluto, Motorcycle, 125cc Bike
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com