कार बाज़ार वित्तीय वर्ष 2014-15 से सुधार की उम्मीद की लगाए हुए है। क्योंकि साल 2013-14 का वित्तीय वर्ष कार बाज़ार के लिए काफी बुरा रहा था। अभी इस वित्तीय वर्ष के 8 महीने गुज़र गए हैं लेकिन कार बाज़ार में अभी तक कुछ खास उत्साह नहीं दिख रहा है। हालांकि कुछ कंपनियां नए प्रोडक्ट लेकर जरूर आईं हैं और कई प्रोडक्ट लाने की तैयारी कर रही हैं। हम आपको 4 ऐसी हैचबैक कारों के बारे में बताते हैं जिनके आने के बाद कार बाज़ार में तेज़ी देखने को मिल सकती है।
1.Renault Kwid
लॉन्च का अनुमानित समय: सितंबर 2015 के अंत तक
अनुमानित कीमत: 3 लाख रुपये से 4.5 लाख रुपये तक
2. Datsun redi-GO
लॉन्च का अनुमानित समय: 2016 की शुरुआती महीनों में
अनुमानित कीमत: 2.50 लाख रुपये से 4 लाख रुपये तक
3. Tata Kite Hatchback
टाटा मोटर्स भी इन दिनों एक नई हैचबैक कार पर काम कर रही है। इस कार कोडनेम Kite दिया गया है। बताया जा रहा है कि Kite, Indica eV2 को रिप्लेस करेगी। ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि इस कार में कैसा इंजन लगाया जाएगा। लेकिन कंपनी के पास ऑप्शन है कि वो इस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.4-लीटर डीज़ल इंजन, दोनों का इस्तेमाल कर सकती है। कंपनी ने इस कार की टेस्टिंग शुरू कर दी है इसलिए उम्मीद है कि ये कार 2016 के पहली छमाही में लॉन्च कर दी जाएगी।
लॉन्च का अनुमानित समय: 2015 के अंत तक या 2016 के शुरुआती महीनों में
अनुमानित कीमत: 3 लाख रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक
लॉन्च का अनुमानित समय: 2016 में
अनुमानित कीमत: 3 लाख रुपये से लेकर 4 लाख रुपये तक
1.Renault Kwid
लॉन्च का अनुमानित समय: सितंबर 2015 के अंत तक
अनुमानित कीमत: 3 लाख रुपये से 4.5 लाख रुपये तक
2. Datsun redi-GO
लॉन्च का अनुमानित समय: 2016 की शुरुआती महीनों में
अनुमानित कीमत: 2.50 लाख रुपये से 4 लाख रुपये तक
3. Tata Kite Hatchback
टाटा मोटर्स भी इन दिनों एक नई हैचबैक कार पर काम कर रही है। इस कार कोडनेम Kite दिया गया है। बताया जा रहा है कि Kite, Indica eV2 को रिप्लेस करेगी। ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि इस कार में कैसा इंजन लगाया जाएगा। लेकिन कंपनी के पास ऑप्शन है कि वो इस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.4-लीटर डीज़ल इंजन, दोनों का इस्तेमाल कर सकती है। कंपनी ने इस कार की टेस्टिंग शुरू कर दी है इसलिए उम्मीद है कि ये कार 2016 के पहली छमाही में लॉन्च कर दी जाएगी।
लॉन्च का अनुमानित समय: 2015 के अंत तक या 2016 के शुरुआती महीनों में
अनुमानित कीमत: 3 लाख रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक
Kite हैचबैक और सब-कॉम्पैक्ट सेडान के अलावा Tata एक और सस्ती हैचबैक कार पर काम कर रहा है जिसे कोडनेम Pelican दिया गया है। इस कार का मुकाबला Maruti Alto K10, Hyundai Eon और इस सेगमेंट की अन्य कारों के साथ होगा। Pelican को Nano की तर्ज पर तैयार किया गया है। हालांकि इसका इंजन थोड़ा बड़ा होगा। कंपनी इस कार को Nano और Kite के बीच में रखेगी। अगर खबरों पर भरोसा करें तो इस कार में 1000cc का पेट्रोल इंजन और 800cc का डीज़ल इंजन लगाया जा सकता है।
लॉन्च का अनुमानित समय: 2016 में
अनुमानित कीमत: 3 लाख रुपये से लेकर 4 लाख रुपये तक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Renault KWID, Tata Motors, Tata Kite, Datsun GO, NISSAN, Hatchback Cars In India, रेनो क्विड, टाटा मोटर्स, डैटसन गो, निसान, हैचबैक कार