विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2016

TVS Victor और TVS Apache RTR 200 4V लॉन्च हुई

TVS Victor और TVS Apache RTR 200 4V लॉन्च हुई
TVS मोटर ने बुधवार को TVS Apache RTR 200 4V और TVS Victor को बाज़ार में लॉन्च कर दिया। इन दोनों ही बाइक का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा था। TVS Apache RTR 200 4V के दो वेरिएंट को लॉन्च किया गया है। दिल्ली में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 88,900 रुपये से लेकर  1.08 लाख रुपये तक रखी गई है। वहीं, TVS Victor की कीमत 49,490 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

TVS Apache RTR 200 4V दो वेरिएंट- कार्ब्युरेटेड और फ्यूल इंजेक्टेड वेरिएंट में उपलब्ध होगी। इस बाइक के टॉप-एंड वेरिएंट को ABS से लैस किया गया है। इस बाइक में सिंगल सिलिंडर, ऑयल कूल्ड, 197.75cc का इंजन लग है जो 20.22 बीएचपी की ताकत और 18.1Nm का टॉर्क देता है।

बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स लगा है। कंपनी का दावा है कि इस बाइक के कार्ब्युरेटेड वर्ज़न की टॉप स्पीड 127 किलोमीटर प्रति घंटे की है तो वहीं फ्यूल इंजेक्टेड वर्ज़न की टॉप-स्पीड 129 किलोमीटर प्रति घंटे की है। बाइक महज़ 3.95 सेकेंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।
 

Apache RTR 200 4V में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर मोनोशॉक लगा है। कंपनी इस बाइक के साथ टायर ऑप्शन भी दे रही है। कंपनी ने बताया कि जल्द ही Apache RTR 200 के ABS वर्ज़न को भी बाज़ार में उतारा जाएगा जिसकी कीमत 1.15 लाख रुपये होगी।

इसके अलावा TVS Victor को एक बार फिर नए अवतार में बाज़ार में उतारा गया है। TVS Victor में 110cc का इंजन लगाया गया है जो 9.46 बीएचपी की ताकत और 9.4Nm का टॉर्क देगा। कंपनी के मुताबिक इस बाइक की माइलेज 76 किलोमीटर प्रति लीटर की है। ये बाइक दो वेरिएंट- ड्रम और डिस्क में उपलब्ध होगी।

कीमत: (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

TVS Apache RTR 200 4V
Base: 88,900 रुपये
Top: 1,08,000 रुपये
ABS: 1.15 लाख रुपये

TVS Victor:
ड्रम ब्रेक वेरिएंट: 49,490 रुपये
डिस्क ब्रेक वेरिएंट: 51,490 रुपये

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
TVS Motor, TVS Bikes, TVS Victor, TVS Apache RTR 200 4V Launch, टीवीएस, टीवीएस की नई बाइक, टीवीएस विक्टर, टीवीएस अपाची आरटीआर 200
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com