Renault Duster
दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान Renault ने अपनी मशहूर कॉम्पैक्ट एसयूवी Duster को एक नए अवतार में पेश किया। Renault Duster के इस नए अवतार में गाड़ी की लुक सहित कई मेकैनिकल बदलाव भी किए गए हैं। आइए, जानते हैं कि Renault Duster के इस नए अवतार में क्या खास है।
* नई Duster में लगाए गए फ्रंट फेसिया को नए तरीके से डिजाइन किया गया है।
* गाड़ी को इस बार AMT ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।
* AMT वेरिएंट वाली नई Duster में 1.5-लीटर डीज़ल इंजन लगाया गया है।
* नई Duster को स्टाइलिश बनाने के लिए नया इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ORVM लगाया गया है। साथ ही इसमें टर्न इंडिकेटर्स भी लगाए गए हैं।
* गाड़ी में नया क्लस्टर हेडलैंप लगाया गया है।
* साथ ही गाड़ी की केबिन में नया मीडिया नेविगेशन सिस्टम और GPS सिस्टम लगाया गया है।
* हाईवे ड्राइव को और भी कंफर्टेबल बनाने के लिए नई Renault Duster में क्रूज़ कंट्रोल की सुविधा भी दी गई है। इसके अलावा ड्राइवर की सुविधा के लिए रियर व्यू कैमरा भी लगाया गया है।
* Renault Duster फेसलिफ्ट का मुकाबला Hyundai Creta, Nissan Terrano, Maruti Suzuki S-Cross और जल्द लॉन्च होने वाली Maruti Suzuki Vitara Brezza से होगा।
* Renault Duster के नए अवतार को इस साल के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा। गाड़ी की कीमत को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।
* नई Duster में लगाए गए फ्रंट फेसिया को नए तरीके से डिजाइन किया गया है।
* गाड़ी को इस बार AMT ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।
* AMT वेरिएंट वाली नई Duster में 1.5-लीटर डीज़ल इंजन लगाया गया है।
* नई Duster को स्टाइलिश बनाने के लिए नया इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ORVM लगाया गया है। साथ ही इसमें टर्न इंडिकेटर्स भी लगाए गए हैं।
* गाड़ी में नया क्लस्टर हेडलैंप लगाया गया है।
* साथ ही गाड़ी की केबिन में नया मीडिया नेविगेशन सिस्टम और GPS सिस्टम लगाया गया है।
* हाईवे ड्राइव को और भी कंफर्टेबल बनाने के लिए नई Renault Duster में क्रूज़ कंट्रोल की सुविधा भी दी गई है। इसके अलावा ड्राइवर की सुविधा के लिए रियर व्यू कैमरा भी लगाया गया है।
* Renault Duster फेसलिफ्ट का मुकाबला Hyundai Creta, Nissan Terrano, Maruti Suzuki S-Cross और जल्द लॉन्च होने वाली Maruti Suzuki Vitara Brezza से होगा।
* Renault Duster के नए अवतार को इस साल के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा। गाड़ी की कीमत को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Renault, Renault India, Renault Duster, Renault Duster AMT, रेनो इंडिया, रेनो डस्टर, रेनो डस्टर ऑटोमेटिक, दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016