विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2015

Tata ने जारी की Zica की पहली झलक, जनवरी में लॉन्च को तैयार

Tata ने जारी की Zica की पहली झलक, जनवरी में लॉन्च को तैयार
Tata Zica
टाटा मोटर्स ने आखिरकार अपनी नई हैचबैक Zica की आधिकारिक तस्वीरें जारी कर दी हैं। Tata Zica को लेकर बाज़ार में खासा उत्साह देखा जा रहा है। तस्वीरों में इस कार का डिजाइन बिल्कुल फ्रेश लग रहा है। इस कार के साथ Tata उस सेगमेंट में उतर रही है जिस सेगमेंट में कंपनी ने आज तक कोई प्रोडक्ट लॉन्च नहीं किया था।

हालांकि, पहली नज़र में आपको ये कार Indica की तरह नज़र आ सकती है लेकिन देखने में Zica काफी खूबसूरत लग रही है। गाड़ी के अगले हिस्से में नया सिग्नेचर हनी-कॉम्ब ग्रिल लगाया गया है। हालांकि कार के फीचर्स के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है।
 

Zica की साइड प्रोफाइल की बात करें तो ये कार Tata Zest की तरह नज़र आती है। लेकिन गाड़ी का पिछला हिस्सा बिल्कुल नया है और टाटा की किसी भी कार से मेल नहीं खाता। Tata Zica को XO प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। Tata Zica में सिग्नेचर हनी-कॉम्ब ग्रिल, बॉडी कलर डोर हैंडल, रियर वाइपर, पार्किंग सेंसर और एलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

बताया जा रहा है कि इस हैचबैक कार में 1.05-लीटर, 3 सिलिंडर डीज़ल इंजन लगाया जाएगा जो 64 बीएचपी की ताकत और 140Nm का टॉर्क देगा। वहीं इसके पेट्रोल मॉडल में 1.2-लीटर Revotron इंजन लगाया जाएगा जिसका इस्तेमाल कंपनी Bolt में भी करती है। दोनों ही वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगा होगा। बताया जा रहा है कि कंपनी इस कार में AMT (ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशन) भी लगा सकती है।

कंपनी ने इस कार को मॉर्डन बनाने की भरपूर कोशिश की है। बताया जा रहा है कि कंपनी Tata Zica की कीमत 3.5 लाख रुपये से लेकर 4 लाख रुपये के बीच रख सकती है। बाज़ार में Tata Zica का इंतज़ार बेसब्री से किया जा रहा है। जैसे ही इस कार के बारे में ज्यादा जानकारी कंपनी की तरफ से आएगी, हम आप तक उसे जल्द से जल्द पहुंचाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com