विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2015

Chevrolet Enjoy का नया मॉडल लॉन्च, कीमत 6.24 लाख रुपये

Chevrolet Enjoy का नया मॉडल लॉन्च, कीमत 6.24 लाख रुपये
नई दिल्‍ली: जनरल मोटर्स इंडिया ने सोमवार को अपनी MPV सेगमेंट की कार Enjoy का नया मॉडल लॉन्च कर दिया। नए मॉडल की कीमत 6.24 लाख रुपये से लेकर 8.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच रखी गई है। ये कार 7 और 8 सीटर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। नई Enjoy में कई बदलाव किए गए हैं, जिसमें क्रोम रियर लाइसेंस गार्निश, B-पिलर स्ट्रीप्स, 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं।

इसके अलावा गाड़ी में नया फॉग लैंप, हेड लैंप लगाया गया है। साथ ही नई Enjoy अब 6 रंगों में उपलब्ध होगी। गाड़ी के इंटीरियर में भी कई बदलाव किए गए हैं, जिसमें डुअल-टोन इंटीरियर, ट्रिपल क्लस्टर सिल्वर इंस्ट्रूमेंट पैनल, अंदर के डोर हैंडल पर क्रोम, एसी वेंट्स, गियर नॉब जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Chevrolet Enjoy के नए मॉडल में 1.3-लीटर डीज़ल और 4 सिलिंडर 1.4-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। एक ओर जहां डीज़ल इंजन 74 बीएचपी और 172.5Nm की ताकत देता है, वहीं पेट्रोल इंजन 99 बीएचपी और 131Nm की ताकत देता है। कंपनी का दावा है कि नए मॉडल ते स्टीयरिंग, सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम को भारतीय सड़कों के मुताबिक ट्यून किया गया है।

सुरक्षा के लिहाज से भी इस नई कार में काफी कुछ दिया गया है, जिसमें ABS, EBD (Electronic Brake-force Distribution), डुअल फ्रंट एयर बैग, रियर पार्क असिस्ट, रियर विंडो डिफॉगर, रियर वॉश और वाइप सिस्टम, रियर डोर चाइल्ड लॉक, सेंट्रल डोर लॉकिंग, स्पीड-सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक्स और रिमोट की लॉकिंग और अनलॉकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जनरल मोटर्स इंडिया, MPV सेगमेंट कार, शेवरले एन्जॉय, शेवरले की कारें, शेवरले एन्‍जॉय लॉन्‍च, शेवरले एन्‍जॉय लॉन्‍च कीमत, शेवरले एन्‍जॉय लॉन्‍च फीचर्स, General Motors India, MPV Segment Cars, Chevrolet Enjoy, Chevrolet Enjoy Launch, Chevrolet Enjoy Price, Chevrolet Enjoy Featurs
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com