विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2015

General Motors ने वापस मंगाई 1 लाख से ज्यादा Chevrolet Beat

General Motors ने वापस मंगाई 1 लाख से ज्यादा Chevrolet Beat
Chevrolet Beat
जनरल मोटर्स इंडिया ने मंगलवार को अपनी मशहूर हैचबैक कार Chevrolet Beat की करीब 1,01,597 कारों को रिकॉल करने का फैसला किया। ये सारी कारें डीज़ल वेरिएंट की हैं जिन्हें दिसंबर 2010 से लेकर जुलाई 2014 तक तैयार किया गया था। कंपनी के मुताबिक इन कारों के क्लच पेडल लीवर में खराबी की शिकायत पाई गई है।

कंपनी ने इस बाबत ग्राहकों को सूचित करना शुरू कर दिया है। इन कारों को कंपनी के किसी भी सर्विस सेंटर पर ले जाकर ठीक कराया जा सकता है जिसके लिए कंपनी कोई चार्ज नहीं करेगी। कंपनी को शिकायत मिली है कि इन कारों की क्लच पेडल नियमित इस्तेमाल से टूट जा रही है। जिसके बाद कंपनी ने इन गाड़ियों को वापस मंगाने का फैसला लिया है। जिन कारों में इस तरह की दिक्कत पाई जाएगी उन्हें फौरन ठीक किया जाएगा।

हालांकि, कंपनी ने ये भी कहा है कि इस खराबी की वजह से अब तक कोई दुर्घटना हुई है, लेकिन कंपनी ने बचाव के लिए ऐसा करने का फैसला किया है। Chevrolet Beat, पेट्रोल, डीज़ल और सीएनजी वेरिएंट में बाज़ार में उपलब्ध है।

गाड़ी में 1.0 XSDE SMARTECH इंजन लगाया है जो 56 बीएचपी की ताकत और 142.5Nm का टॉर्क देता है। छोटा इंजन होने की वजह से गाड़ी की माइलेज भी शानदार है। Chevrolet Beat 25.44 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com