विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2015

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने सरकार और Volkswagen इंडिया को नोटिस भेजा

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने सरकार और Volkswagen इंडिया को नोटिस भेजा
Symbolic Image
डीज़ल गेट मामले में Volkswagen की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। अब नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने सरकार और Volkswagen इंडिया को नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में ये दलील रखी गई है कि भारत में Volkswagen के प्रोडक्शन और बिक्री पर बैन लगाया जाए।

आपको बता दें कि Volkswagen ग्रुप कि कई गाड़ियों के इमिशन लेवल में गड़बड़ी पाई गई थी। Volkswagen ये पहले ही स्वीकार कर चुकी है कि उन्होंने इमिशन लेवल में गड़बड़ी के लिए सॉफ्टवेयर की मदद ली थी। अमेरिका ने भी Volkswagen पर 18 बिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है।

भारत में भी ARAI की रिपोर्ट के मुताबिक Volkswagen की डीज़ल गाड़ियों के ऑन रोड इमिशन लेवल में अंतर पाया गया था। जिसके बाद सरकार ने कंपनी को नोटिस भेजकर जवाब देने को कहा था। भारत में Volkswagen की जो कारें इस दायरे में आईं हैं उनमें Jetta, Octavia, Audi A4 और Audi A6 के नाम शामिल हैं।

पिछले महीने, जर्मन कार कंपनी ने इस मुसीबत से निपटने के लिए करीब 1 लाख कारों को वापस मंगाया था। भारत में भी करीब 389 प्रीमियम हैचबैक Polo कारों को वापस मंगाया गया था।

इस बीच मुसीबत से घिरी Volkswagen अगले महीने अपनी नई Beetle को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वहीं कंपनी ने जनवरी 2016 में एक नई सब-कॉम्पैक्ट कार को भी लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com