विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2016

जानिए Mahindra KUV100 से जुड़ी ज़रूरी बातें, 15 जनवरी को हो रही है लॉन्च

जानिए Mahindra KUV100 से जुड़ी ज़रूरी बातें, 15 जनवरी को हो रही है लॉन्च
इस बात से कतई इनकार नहीं किया जा सकता कि Mahindra इस देश की सबसे बड़ी एसयूवी निर्माता कंपनी है। पिछले कई सालों से Mahindra ने कई बेहतरीन एसयूवी को डिजाइन किया है। अब यही कंपनी एक नए प्रोडक्ट को लेकर बाज़ार में आ रही है जिसे KUV100 नाम दिया गया है। Mahindra KUV100 के सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसकी पहली झलक हमें कुछ दिनों पहले देखने को मिली थी। Mahindra KUV100 को 15 जनवरी को लॉन्च किया जा रहा है।

पिछले महीने कंपनी ने इस नई गाड़ी से जुड़ी कई चीजें मीडिया के सामने साझा की थीं। साथ ही इस गाड़ी की कुछ तस्वीरें भी स्पाई कैमरे में कैद की गईं थीं। अगर आप भी इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं Mahindra KUV100 से जुड़ीं कुछ ज़रूरी बातें।

1. कंपनी ने इस गाड़ी के नाम को काफी सोच समझ कर रखा है। कंपनी का कहना है कि ये गाड़ी खासतौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई है इसलिए इसका नाम KUV100 रखा गया है। कंपनी के मुताबिक KUV100 में KUV का मतलब 'Kool Ulitily Vehicle' है। मशहूर बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन को इस गाड़ी का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। इसके अलावा कंपनी की लाइन-अप में ये गाड़ी Mahindra TUV300 और Mahindra XUV500 से नीचे है इसलिए इसके साथ 100 को जोड़ा गया है।

2. कंपनी ने अपने इस नए प्रोडक्ट के डिजाइन पर खासा ध्यान दिया है। Mahindra KUV100 दिखने में XUV500 और Scorpio से कई मामलों में मेल खाती है। XUV500 की तरह ही, Mahindra KUV100 को भी monocoque चेसिस पर तैयार किया गया है। गाड़ी के फ्रंट को काफी आक्रामक बनाया गया है। महिंद्रा केयूवी100 के फ्रंट एंड पर लगा ग्रिल Scorpio से मेल खाता है।

3. Mahindra KUV100 चार वेरिएंट में उपलब्ध होगी जिसमें K2, K4, K6 और K8 शामिल है। इसके अलावा K2, K4 और K6 वेरिएंट के साथ '+' ऑप्शन भी होगा जिसमें कुछ अतिरिक्त फीचर्स दिए जाएंगे। दूसरी तरफ, गाड़ी के टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट K8 में कई प्रीमियम फीचर सहित सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाएंगे।

4. Mahindra KUV100 के बाहरी लुक पर भी काफी काम किया गया है। गाड़ी में नया हेडलैंप, LED डे-टाइम रनिंग हेडलाइट, टर्न इंडिकेटर, LED फॉगलैंप, एयर डैम और फ्रंट बंपर पर ब्लैक क्लैंडिंग लगाया गया है। ये ब्लैक क्लैडिंग गाड़ी की साइड प्रोफाइल पर भी नजर आती है। इसके अलावा, बॉडी कलर्ड बंपर, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM, क्रोम लगा डोर हैंडल और 6-स्पोक एलॉय व्हील लगाया गया है।
 

5. Mahindra KUV100 2+3 और 6-सीट सीटिंग ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी। गाड़ी के फ्रंट और रियर में बेंच सीट लगाया गया है। इसीलिए गाड़ी की गियर लीवर को डैशबोर्ड पर जगह दी गई है। ठीक सेंटर कंसोल के नीचे ही हैंडब्रेक को जगह दी गई है। इससे ये लगता है कि कंपनी इस कार को 6-सीटर बोलकर बाज़ार में उतारेगी।

इसके अलावा, फ्रंट और रियर आर्म रेस्ट, इल्युमिनेटेड की-होल, पावर विंडो, पियानो ब्लैक सेंटर कंसोल, ड्राइवर सीट एडजस्टमेंट, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, कूल्ड ग्लव बॉक्स, सनग्लास होल्डर, 4 स्पीकर और 2 ट्वीटर के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम और पावर और इको जैसे दो ड्राइविंग मोड जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।

6. सेफ्टी फीचर की बात करें तो Mahindra KUV100 में ABS और EBD, ड्राइवर और पैसेंडर एयरबैग और इंजन इंमोबिलाइज़र को स्टैंडर्ड फीचर में शामिल किया गया है।

7. Mahindra KUV100 दो नए mFalcon सीरीज़ के इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में उपलब्ध होगी जिसमें एक 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर डीज़ल इंजन शामिल है। mFalcon MPFI पेट्रोल इंजन जहां 82 बीएचपी की ताकत और 114Nm का टॉर्क देगा वहीं, mFalcon D75 डीज़ल इंजन 77 बीएचपी की ताकत और 190Nm का टॉर्क देगा। दोनों ही इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगा होगा। फिलहाल कंपनी KUV100 में AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) लगाने पर विचार नहीं कर रही।

8. Mahindra KUV100 का सीधा मुकाबला किसी भी दूसरी गाड़ी से नहीं है। लेकिन, ये माना जा रहा है कि इसकी टक्कर हैचबैक और क्रॉसओवर सेगमेंट की गाड़ियों से होगी। इनमें Maruti Suzuki WagonR, Hyundai Grandi10 और Hyundai i20 Active के नाम शामिल हैं। खबरों की मानें तो इस कार की कीमत 4.5 लाख रुपये से लेकर 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mahinda & Mahindra, Mahindra KUV100, Mahindra KUV100 Features, महिंद्रा, महिंद्रा केयूवी100, महिंद्रा केयूवी100 की कीमत, महिंद्रा केयूवी100 की तस्वीर, महिंद्रा की नई कारें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com