
नई दिल्ली:
ह्युंडै की जल्द लॉन्च होने वाली कॉम्पैक्ट SUV ix25 अब 'Creta' के नाम से जानी जाएगी। कंपनी सूत्रों की मानें तो इस गाड़ी का नाम बदल दिया गया है और उम्मीद है कि ये गाड़ी भारत में त्योहारों के मौसम में लॉन्च की जाएगी।
हालांकि कंपनी ने अब तक नाम के अलावा इस गाड़ी के बारे में ज़्यादा कुछ नहीं बताया है। भारतीय बाज़ार में 'Creta' का मुकाबला रेनो डस्टर, निसान टेरानो और महिंद्रा स्कॉर्पियो के साथ होगा। ह्युंडै ने 'Creta' में भी वही इंजन लगाया है जिसका इस्तेमाल वो Verna में करती आई है। हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन खबरों की मानें तो इस कार में 4 इंजन ऑप्शन उपलब्ध होंगे। जिसमें 1.4-लीटर पेट्रोल और डीजल, 1.6-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल है।
i20 की प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई 'Creta' की लंबाई 4270mm, चौड़ाई 1780mm और ऊंचाई 1630mm है। गाड़ी का व्हीलबेस 2590mm का है। जैसा कि हम जानते हैं कि कंपनी अपनी गाड़ियों के ज़्यादातर पार्ट्स देश में ही तैयार कर रही है, इसलिए उम्मीद है कि इस नई कार की कीमत, बाजार में इसके साथ मुकाबला करने वाली बाकी गाड़ियों से कम होगी।
हालांकि कंपनी ने अब तक नाम के अलावा इस गाड़ी के बारे में ज़्यादा कुछ नहीं बताया है। भारतीय बाज़ार में 'Creta' का मुकाबला रेनो डस्टर, निसान टेरानो और महिंद्रा स्कॉर्पियो के साथ होगा। ह्युंडै ने 'Creta' में भी वही इंजन लगाया है जिसका इस्तेमाल वो Verna में करती आई है। हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन खबरों की मानें तो इस कार में 4 इंजन ऑप्शन उपलब्ध होंगे। जिसमें 1.4-लीटर पेट्रोल और डीजल, 1.6-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल है।
i20 की प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई 'Creta' की लंबाई 4270mm, चौड़ाई 1780mm और ऊंचाई 1630mm है। गाड़ी का व्हीलबेस 2590mm का है। जैसा कि हम जानते हैं कि कंपनी अपनी गाड़ियों के ज़्यादातर पार्ट्स देश में ही तैयार कर रही है, इसलिए उम्मीद है कि इस नई कार की कीमत, बाजार में इसके साथ मुकाबला करने वाली बाकी गाड़ियों से कम होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ह्युंडै, कॉम्पैक्ट, रेनो डस्टर, निसान टेरानो, महिंद्रा स्कॉर्पियो, Hyundai Ix25, Creta, Mahindra Scorpio, Duster, Tarrano