विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2015

अगस्त से महंगी हो जाएंगी Hyundai की कारें, Creta की कीमत में कोई बदलाव नहीं

अगस्त से महंगी हो जाएंगी Hyundai की कारें, Creta की कीमत में कोई बदलाव नहीं
नई दिल्ली: हाल ही में कॉम्पैक्ट SUV Creta के लॉन्च के बाद Hyundai ने अपनी गाड़ियों की कीमत में करीब 30 हजा़र रुपये के इजाफे की घोषणा कर दी है। 1 अगस्त से Hyundai के सभी मॉडल्स की कीमतों में वृद्धि हो जाएगी। हालांकि Creta की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

भारत में कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स और मार्केटिंग) राकेश श्रीवास्तव ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि 'लागत बढ़ जाने की वजह से कीमतों में वृद्धि करना जरूरी हो गया है। वैसे कंपनी ज़्यादातर भार अपने ऊपर लेने की कोशिश कर रही है लेकिन ऐसा करना हमारी मजबूरी है।'

धीमी बिक्री की वजह से भारत के कई कार निर्माता कंपनियां ग्राहकों को डिस्काउंट देने की पेशकश करती रही है। लेकिन ऐसे में कंपनियों पर दवाब भी काफी बढ़ जाता है। अब ये देखना होगा कि Hyundai के बाद बाकी कंपनियां कीमतों में वृद्धि को लेकर क्या फैसला करती हैं। Hyundai भारत में जल्द ही गाड़ियों के 10 नए मॉडल्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कॉम्पैक्ट एसयूवी, ह्युंडई, ह्युंडै, एसयूवी, क्रेटा, Hyundai, Creta, Compact SUV, Car
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com