विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2015

Hyundai भारत में जल्द लॉन्च करेगी एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी

Hyundai भारत में जल्द लॉन्च करेगी एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी
Hyundai Grand i10
Hyundai इन दिनों भारत में अच्छा कारोबार कर रही है। जुलाई के महीने में लॉन्च की गई Hyundai Creta की डिमांड बढ़ती ही जा रही है। अब तक 70 हज़ार Creta की बुकिंग की जा चुकी है। वहीं, Hyundai Elite i20 भी अपने सेगमेंट में बढ़त बनाए हुए है। अब खबर है कि कंपनी जल्द ही 2 नई एसयूवी भारत में लॉन्च करने की तैयारियों में जुटी है।

पहली एसयूवी Hyundai Tucson होगी, वहीं दूसरी एक सब-4 मीटर एसयूवी होगी जिसका नाम अभी तय नहीं किया गया है। खबरों के मुताबिक ये सब-4 मीटर एसयूवी 2017 में लॉन्च होगी, जिसे Grand i10 के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। दरअसल, कंपनी 2016 के मध्य तक एक कॉम्पैक्ट MPV भी लॉन्च करने वाली है जिसे इसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

हालांकि Grand i10 की तर्ज पर बनी इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि ये एक 5-सीटर गाड़ी होगी जिसका मुकाबला Ford EcoSport, जल्द लॉन्च होने वाली Tata Nexon और Mahindra S101 से होगा। बताया जा रहा है कि Hyundai इस गाड़ी की कीमत भी काफी आकर्षक रख सकती है।

खबरों के मुताबिक इस नए सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में 1.2-लीटर Kappa VTVT पेट्रोल और 1.4-लीटर U2 CRDi डीज़ल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। 1.2-लीटर Kappa VTVT पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल Grand i10 में भी किया जाता है जो 82 बीएचपी की ताकत और 114Nm का टॉर्क देता है। वहीं, 1.4-लीटर U2 CRDi डीज़ल इंजन का इस्तेमाल कंपनी Hyundai Verna में करती है, जो 88.7 बीएचपी की ताकत और 220Nm का टॉर्क देता है। साथ ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल/ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी लगाया जा सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com