विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2015

नई Jazz बनी Honda की टॉप सेलिंग कार, City को पछाड़ा

नई Jazz बनी Honda की टॉप सेलिंग कार, City को पछाड़ा
नई दिल्ली: जुलाई के महीने में घरेलू बाज़ार में 18,606 यूनिट बेचकर Honda ने एक नए मुकाम को छुआ है। साल दर साल के हिसाब इस कंपनी की बिक्री में इस बार 18 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कंपनी ने जुलाई 2014 में 15,709 यूनिट बेची थी। Honda की इस सफलता के पीछे कंपनी की नई कार Jazz, City और Amaze का बड़ा योगदान है।

चौंकाने वाली बात ये है कि हाल ही में लॉन्च हुई न्यू जेनेरेशन Jazz कंपनी की टॉप सेलिंग कार बन गई है। Jazz ने City को पीछे छोड़ दिया है। जुलाई के महीने में Honda ने City की 5,180 यूनिट बेची तो वहीं Jazz के 6,676 यूनिट बिके। लेकिन Honda Mobilio की बिक्री इस बार फिर से गिरी है और इस महीने कंपनी Mobilio की सिर्फ 909 यूनिट बेचने में सफल रही है।

माना जा रहा है कि Jazz के पहले संस्करण के फ्लॉप हो जाने के बाद कंपनी ने न्यू जेनेरेशन Jazz के लिए बहुत मेहनत की है। नई Jazz 8 जुलाई को लॉन्च हुई थी। इस बार गाड़ी डीज़ल मॉडल में भी उपलब्ध है। Jazz में 1.5-लीटर i-DTEC इंजन लगाया गया है जिसका इस्तेमाल कंपनी City, Amaze और Mobilio के लिए भी करती है। वहीं पेट्रोल वेरिएंट में 1.2-लीटर i-VTEC इंजन लगाया गया है। साथ ही गाड़ी को CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और पैडल शिफटर्स से भी लैस किया गया है।

इस महीने की बिक्री की वजह से Honda ने Mahindra को भी पीछे छोड़ दिया है। Mahindra ने जुलाई में कुल 14,556 यूनिट बेचे हैं। कंपनी की सफलता पर बात करते हुए Honda के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ज्ञानेश्वर सेन ने कहा, 'Jazz को मिल रहे प्रतिक्रिया से काफी खुश हैं। इसके लिए कंपनी अपने सभी ग्राहकों की शुक्रगुज़ार है। हम ग्राहकों की उम्मीदों पर खरे उतरने की पूरी कोशिश करेंगे।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com