विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2015

GAIKINDO इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो में दिखी Honda BR-V की पहली झलक

GAIKINDO इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो में दिखी Honda BR-V की पहली झलक
Honda BR-V
Honda ने अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी BR-V की पहली झलक दिखा दी है। BR-V की पहली झलक GAIKINDO इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो (GIIAS) 2015 में देखने को मिली। BR-V में आपको Honda Mobilio की झलक मिल सकती है लेकिन इसे SUV की तर्ज पर तैयार किया गया है।

Honda BR-V 7 सीटर होगी और इसमें 1.5-लीटर i-VTEC इंजन लगा होगा जिसका इस्तेमाल City में भी किया जाता है। हालांकि हो सकता है कि भारत में कंपनी इस कार को 1.5-लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन के साथ भी लेकर आए। इस इंजन का इस्तेमाल भारत में मौजूद Honda की डीज़ल गाड़ियों में किया जाता है। Honda ने बताया कि इस गाड़ी में नया 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और CVT लगा होगा।

BR-V में बेहतर ग्राउंड क्लियरेंस, 16 इंच एलॉय व्हील, व्हील आर्च और साइड स्कर्ट के पास ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग, प्लास्टिक अंडर-बॉडी प्रोटेक्शन और रूफ रेल जैसे एक्सटीरियर फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने कहा कि BR-V में LED टेल-लाइट और ग्राफिक्स भी लगा होगा।

Honda के मुताबिक BR-V की केबिन में अच्छी खासी जगह होगी जो पैसेंजर के लिए आरामदायक होगी। साथ ही इसमें मल्टी-इंफॉरमेशन डिस्प्ले, पहले और दूसरे रो की सीटों के बीच रियर एयर-कंडिशनर भी लगा होगा। साथ ही गाड़ी में सेफ्टी का भी ख्याल रखा गया है। BR-V में डुअल फ्रंट एयरबैग, ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रिब्युशन), VSA (व्हीकल स्टैबिलिटी असिस्ट) और HSA (हिल स्टार्ट असिस्ट) जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल होंगे।

Honda BR-V की स्पेसिफिकेशन:
इंजन: 1.5-लीटर i-VTEC
पावर: 120 बीएचपी
टॉर्क: 145Nm
ट्रांसमिशन: नया 6-स्पीड मैनुअल/CVT

Honda BR-V को इंडोनेशिया में 2016 के शुरुआती महीनों में लॉन्च होगी जिसके बाद इसे बाकी देशों में लॉन्च किया जाएगा। भारत में भी इसे अगले साल ही लॉन्च किए जाने की संभावना है। भारत में लॉन्च होने के बाद Honda BR-V का मुकाबला Hyundai Creta, Renault Duster और Maruti Suzuki S-Cross से होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Honda, Honda BR-V, Honda BR-V Compact SUV, होंडा, होंडा बीआरवी, होंडा कॉम्पैक्ट एसयूवी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com