विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2015

कौन है बेहतर स्कूटर : एक्टिवा, टीवीएस जुपिटर, हीरो माइस्त्रो, महिंद्रा गस्टो या यामाहा फेससिनो

कौन है बेहतर स्कूटर : एक्टिवा, टीवीएस जुपिटर, हीरो माइस्त्रो, महिंद्रा गस्टो या यामाहा फेससिनो
Honda मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने हाल ही में Activa i का अपडेटेड वर्जन बाज़ार में लॉन्च किया है। नए वर्ज़न के लुक में बदलाव किया गया है। लेकिन अगर आप 100cc सेगमेंट में स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो Activa i इकलौता ऑप्शन नहीं है। इस लिस्ट में कई और नाम भी शामिल हैं।



1. Engine के मामले में
Honda Activa i, TVS Jupiter, Hero Maestro और Mahindra Gusto की तुलना में Yamaha की Fascino में थोड़ा बड़ा इंजन लगा है। Fascino में Yamaha ने 113cc का इंजन लगाया है। जहां तक परफॉर्मेंस की बात करें तो Activa i, Maestro और Gusto 8 बीएचपी की ताकत देते हैं तो वहीं Jupiter 7.88 बीएचपी और Fascino 7 बीएचपी की ताकत देता है।

2. Mileage में कौन आगे
भारत में मौजूद 110cc स्कूटर्स की माइलेज काफी अच्छी हैं। माइलेज के मामले में Yamaha Fascino बाज़ी मार जाता है। Fascino करीब 66 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। हालांकि इस सेगमेंट के बाकी स्कूटर्स भी इससे बहुत पीछे नहीं हैं। Jaupiter 62 किलोमीटर प्रति लीटर, Gusto 61 किलोमीटर प्रति लीटर, Activa i 60 किलोमीटर प्रति लीटर और Maestro 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।



3. जेब पर हल्का कौन?
कीमत के हिसाब से यहां Mahindra Gusto बाज़ी मार जाता है। Gusto 44,850 रुपये से शुरू होती है 48,850 रुपये तक जाती है। वहीं Activa i की कीमत 46,213 रुपये से लेकर 46,703 रुपये तक है। TVS Jupiter की कीमत 47,339 रुपये और Hero Maestro की कीमत 48,050 रुपये से लेकर 48,350 रुपये तक है। इस लिस्ट में सबसे महंगा Yamaha Fascino है जिसकी कीमत 52,500 रुपये है।


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोटरसाइकिल, स्कूटर, एक्टिवा, टीवीएस जुपिटर, हीरो माइस्त्रो, महिंद्रा गस्टो, यामाहा फेससिनो, Honda Activa I, TVS Jupiter, Hero Maestro, Mahindra Gusto, Yamaha Fascino
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com