विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2019

Xiaomi Mi 9T हुआ लॉन्च, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और तीन रियर कैमरों से है लैस

Mi 9T स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। Mi 9T के अलावा Mi Smart Band 4, Mi Electric Scooter Pro और मी ट्रू वायरलेस ईयरफोन (Mi True Wireless Earphones) को भी लॉन्च किया है।

Xiaomi Mi 9T हुआ लॉन्च, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और तीन रियर कैमरों से है लैस
Xiaomi Mi 9T हुआ लॉन्च, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और तीन रियर कैमरों से है लैस

Mi 9T स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। याद करा दें कि कुछ दिनों पहले Xiaomi ने चीन में Redmi K20 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था और आज शाओमी ने रेडमी के20 के ग्लोबल अवतार Mi 9T को लॉन्च कर दिया है। स्पेन में आयोजित इवेंट के दौरान Mi 9T के अलावा Mi Smart Band 4, Mi Electric Scooter Pro और मी ट्रू वायरलेस ईयरफोन (Mi True Wireless Earphones) को भी लॉन्च किया है। Redmi K20 और Mi 9T में कोई अंतर नहीं है और दोनों ही स्मार्टफोन एक जैसे डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन से लैस हैं। Mi Band 4 को हाल ही में चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया है।

Xiaomi Mi 9T की कीमत

शाओमी के अनुसार, स्पेन में Mi 9T के दो स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं एक 6 जीबी + 64 जीबी और दूसरा 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज के साथ। Mi 9T के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 329 यूरो (लगभग 25,900 रुपये) है और यह स्पेन में 17 जून से मिलने लगेगा। Amazon और Mi.com/es पर मी 9टी को बेचा जाएगा और शुरुआती 24 घंटों के लिए दोनों ही प्लेटफॉर्म पर 64 जीबी वेरिएंट को सिर्फ 299 यूरो (लगभग 23,500 रुपये) में बेचा जाएगा।

फोन के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 369 यूरो (लगभग 29,000 रुपये) है, हालांकि कंपनी ने इस वेरिएंट की उपलब्धता की सटीक तारीख साझा नहीं की है। Xiaomi ने कहा कि यह आने वाले हफ्तों में उपलब्ध होगा। कलर ऑप्शन की बात करें तो Mi 9T के तीन कलर वेरिएंट हैं – कार्बन ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू और फ्लेम रेड। फिलहाल इसस बारे में जानकारी नहीं मिली है कि Xiaomi Mi 9T को भारत लाया जाएगा या नहीं।

स्पेन में Mi Smart Band 4 जून माह के अंत तक मिलने लगेगा और इसकी कीमत 34.99 यूरो (लगभग 2,700 रुपये) है। यह Mi.com, मी होम स्टोर और अन्य ऑफिशियल Xiaomi चैनल के माध्यम से बेचा जाएगा।

Mi Electric Scooter Pro की बिक्री 13 जून 2019 (13 June 2019) यानी कल से शुरू होगी। मी इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रो की कीमत 499 यूरो (लगभग 39,200 रुपये) है और यह मी स्टोर और MediaMarkt पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Mi True Wireless Earphones की बिक्री भी कल से मी डॉट कॉम और मी स्टोर पर शुरू होगी और इसकी कीमत 79.99 यूरो (लगभग 6,300 रुपये) है।
 

Xiaomi Mi 9T स्पेसिफिकेशन, फीचर्स

Redmi K20 की तरह Mi 9T में भी बिना नॉच वाली फुल-स्क्रीन है और यह पॉप-अप सेल्फी कैमरा से लैस है। डुअल-सिम (नैनो) वाला Mi 9T एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है। फोन में 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) स्क्रीन है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5: 9 आस्पेक्ट रेशियो है। Mi 9T में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम है।

अब बात कैमरा सेटअप की। Mi 9T में तीन रियर कैमरे हैं, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो सोनी आईएमएक्स582 सेंसर से लैस है और इसका अपर्चर एफ/1.75 है। 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है और तीसरा सेंसर 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Mi 9T में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। Mi 9T में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक भी दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस और 4 जी एलटीई सपोर्ट दिया गया है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 156.7x74.3x8.8 मिलीमीटर और वज़न 191 ग्राम है।

mi

Mi Smart Band 4

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया Mi Smart Band 4 वहीं प्रोडक्ट है जिसे मंगलवार को चीन में Mi Band 4 के रूप में लॉन्च किया गया है। यह फुल कलर एमोलेड स्क्रीन के साथ आता है और इसमें 135 एमएएच की बैटरी है। इस फिटनेस बैंड के बारे में 20 दिनों की बैटरी लाइफ देने का दावा किया गया है।

mi

Mi Electric Scooter Pro

Xiaomi का कहना है कि सिंगल चार्ज पर यह 45 किलोमीटर तक की रेंज़ तक चल सकता है और इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें राइड डिटेल्स की निगरानी के लिए एक बिल्ट-इन मल्टी-फंक्शन डिस्प्ले भी शामिल है।

mi

Mi True Wireless Headphones

नए मी ट्रू वायरलेस हेडफ़ोन Apple Airpods की तरह लगते हैं। इन्हें लेकर दावा किया गया है कि यह 10 घंटे तक लगातार म्यूजिक प्लेबैक कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि यह आसानी से कनेक्ट हो जाते हैं। ईयरपीस कान से निकलने पर म्यूज़िक प्लेबैक खुद-ब-खुद रुक जाएगा। इसके टच कंट्रोल की मदद से आप सिंगल और डबल टैप कर प्ले और पॉज जैसे फीचर को कंट्रोल कर सकेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mi 9T, Xiaomi Mi 9T, Xiaomi Mi 9T Price, Xiaomi Mi 9T Specifications, Mi Smart Band 4, Xiaomi Mi Smart Band 4, Mi Band 4, Mi True Wireless Headphones, Xiaomi Mi True Wireless Headphones, Mi Electric Scooter Pro, Xiaomi Mi Electric Scooter Pro, मी 9टी, मी स्मार्ट बैंड 4, मी ट्रू वायरलेस ईयरफोन, मी इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com